हाइलाइट्स
चीन के एक एनिमल पार्क में कार से उतरते ही एक महिला पर एक बाघ का खौफनाक हमला.
ये चौंकाने वाला खौफनाक हमला बादलिंग वाइल्डलाइफ वर्ल्ड एनिमल पार्क में हुआ था.
महिला जैसे ही कार से उतरी, एक बाघ ने उस पर झपट्टा मारा.
बीजिंग. इंटरनेट पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें चीन (china) के एक एनिमल पार्क में कार से उतरते ही एक बाघ (tiger) एक महिला को जबरदस्ती खींचकर ले जाता है. बताया जाता है कि ये चौंकाने वाला खौफनाक हमला 2016 में बीजिंग के पास बादलिंग वाइल्डलाइफ वर्ल्ड एनिमल पार्क (Badaling Wildlife World animal park) में हुआ था. वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक महिला कार से उतरती है और ड्राइवर के पास जाती है. जैसे ही ड्राइवर ने अपना दरवाजा खोला, महिला को अचानक एक बाघ ने पीछे से पकड़ लिया और उसे जबरदस्ती घसीटते हुए सड़क से दूर ले गया. जैसे ही बाघ महिला को खींचकर ले जाने लगा, उसका पति और मां उसे बचाने की कोशिश करने के लिए बाघ की ओर भागे.
न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक बाघ के खींचे जाने से वो महिला बुरी तरह घायल हो गई. जबकि अपनी बेटी को बचाने के लिए कार से उतरी उसकी मां की इस हादसे में मौत हो गई. जबकि महिला का पति बाल-बाल बच गया. चीन के इस नेशनल पार्क में बाघों को करीब से देखने के लिए लोगों को अपनी कारों में ड्राइव करने की अनुमति थी. वीडियो में साफ दिख रहा है कि महिला जैसे ही कार से उतरकर उसके गेट पर खड़ी हुई, पीछे से आकर एक बाघ ने उस पर तेजी से झपट्टा मारा. महिला इस वार से संभल नहीं पाई और बाघ उसे खींचकर सड़क से गायब हो गया.
Oh Shit pic.twitter.com/MG195HihOH
— Terrifying As Fuck (@TerrifyingAsfuk) January 20, 2023
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: China, Tiger attack, Viral video, Wildlife Viral Video
FIRST PUBLISHED : February 14, 2023, 14:57 IST