VIDEO: हिमाचल में भारी बारिश, श्रीखंड महादेव यात्रा रोकी, भीम डवारी में लैंडस्लाइड; गाड़ियों को नुकसान


कुल्लू. हिमाचल प्रदेश में बारिश का कहर जारी है. सूबे के कुल्लू जिले में बारिश का ज्यादा कहर देखने को मिल रहा है. मनाली में बुधवार को भारी बारिश के बाद नाले में बाढ़ आने के बाद अब कुल्लू के आनी में भारी बारिश हुई है. इसके चलते आनी उपमण्डल के निरमंड के जाओं से ठरला सड़क में लैंडस्लाइड हुआ है. डवारी नाले में पानी का जलस्तर बढ़ा है.

साथ ही नाले से ठीक पहले लैंडस्लाइड हुआ और यात्रियों के गाड़ी को नुकसान पहुंचा है. फिलहाल, कुछ समय के लिए प्रशासन ने श्रीखंड महादेव यात्रा को रोक दिया है.  जाओं से ठरला सड़क पर लैंडस्लाइड से सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों को नुकसान पहुंचा है. सुमरा कैंची के पास लैंडस्लाइड हुआ है. डीसीपी  आनी  देवेंद्र नेगी ने ने यह जानकारी दी है.

दरअसल, आनी में भीम डवारी के पास नाले में बाढ़ आई है. इसलिए प्रशासन ने श्रीखंड महादेव यात्रा रोक दी है. पार्वती बाग से रेस्क्यू टीमों को भीम डवारी बुलाया गया है. वहीं नाले में आए पानी और मलबे की चपेट में आकर ठारला मोड़ पर खड़ी यात्रियों की दो गाड़ियों को नुकसान पहुंचा है.

लैंडस्लाइड से सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों को नुकसान पहुंचा है.

मनाली में बीते कल हुआ था नुकसान

बारिश से मनाली के भजोगी नाले में बाढ़ गई और घरों सहित वोल्वो बस स्टैंड में पानी घुस गया था. इस दौरान हाईवे के ऊपर से नाला बहने लगा और सारा सैलान सड़क पर आ गया. बता दें कि मनाली के वोल्वो बस स्टैंड से एक सड़क शहर के लिए कटती है और हाईवे नीचे से गुजरता हुआ आगे जाता है. बुधवार सुबह भारी बारिश से नाले का पानी वार्ड एक, दो व तीन में लोगों के घरों में जा घुसा. साथ ही मनाली वोल्वो बस स्टैंड भी नाले में तबदील हो गया. यहां सरकारी बसों को भी काफी नुकसान पहुंचा है.

लगातार बारिश से सड़कों को नुकसान

हिमाचल में बारिश से बुधवार को दो नेशनल हाईवे समेत सात सड़कें वाहनों की आवाजाही के लिए ठप रहीं. इस बीच 13 घर और 11 गोशालाएं भूस्खलन होने से क्षतिग्रस्त हुए हैं. प्रदेश में बरसात से अभी तक 16,505 लाख रुपये का नुकसान हुआ है. सूबे में गुरुवार को भी भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी हुआ है. अब तक मॉनसून सीजन में 70 लोगों की मौत हो चुकी है. इसमें सड़क हादसे भी शामिल हैं. कुल्लू में मॉनसून में सबसे ज्यादा कहर बरप रहा है. कसोल घाटी के चोज में बादल फटने से लापता चार युवकों का अब तक पता नहीं चल पाया है.

Tags: Heavy rain and cloudburst, Himachal Government, Himachal pradesh, Kullu Manali



Source link