Labour dance video goes viral : प्रतिभा कहीं भी पनप सकती है और उसे मंच भले ही न मिले, लेकिन कभी न कभी सामने आ ही जाती है. ऐसे ही एक प्रतिभाशाली मजदूर का वीडियो इस वक्त वायरल हो रहा है, जो बेहद टैलेंटेड है. कंस्ट्रक्शन साइट पर ही ब्रेक के दौरान उसने अपने साथियों के सामने ऐसा डांस किया कि देखने वाले बस देखते रह गए.
किसी ने इसी दौरान इस मजदूर का वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर डाल दिया. अब ये वीडियो दुनिया भर में वायरल हो रहा है. डांस करने वाले जानते हैं कि ब्रेक डांस करना कोई आसान काम नहीं है, लेकिन इस वक्त चीन के एक मजदूर का डांस वीडियो तहलका मचा रहा है. वीडियो में शख्स ऐसा धांसू ब्रेक डांस कर रहा है कि आप हैरान रह जाएंगे.
Break dance during the break on a Hubei construction site🕺🕺🕺
— Tansu YEĞEN (@TansuYegen) July 19, 2022
बिना ट्रेनिंग से ऐसा बेहतरीन डांस !
वायरल हो रहे वीडियो में एक मजदूर तो अपने काम करने की जगह पर ही कुछ कंस्ट्रक्शन के उपकरणों के सहारे नाचते हुए देखा जा सकता है. ऐसा बताया जा रहा है कि ये वीडियो चीन के हुबेई प्रांत का है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कई मजदूर बैठे हैं, जिनमें से एक वर्कर उठकर शानदार डांस करना शुरू कर देता है. वो इतना जबरदस्त डांस करता है कि उसके साथी भी दंग रह जाते हैं. ब्रेक डांस करते हुए उसके एक-एक मूव इतने परफेक्ट हैं, मानो कोई प्रोफेशनल डांसर इसे कर रहा है.
80 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा वीडियो
इंटरनेट यूज़र्स को इस मजदूर का डांस इतना जबरदस्त लगा कि खबर लिखे जाने तक वीडियो को 82 लाख से भी ज्यादा लोगों ने देख लिया है. इसे 85 हज़ार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है और 14 हज़ार बार ये रीट्वीट किया गया है. लोगों ने वीडियो को भरपूर प्यार दिया है और कमेंट करके भी मजदूर की दिल खोलकर तारीफ की है. वहीं कुछ लोगों ने ये भी कहा है कि ये मजदूर नहीं डांस है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Twitter, Viral on Internet, Viral video news
FIRST PUBLISHED : July 21, 2022, 07:30 IST