TS Singhdeo resigns | छत्तीसगढ़ सरकार में भूचाल! पंचायती राज मंत्री टीएस सिंहदेव ने दिया इस्तीफा


TS Singh deo

रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजनीति के मंत्री टीएस सिंहदेव (Chhattisgarh Minister TS Singhdeo) ने राज्य के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री (Panchayat & Rural Development Minister) के पद से इस्तीफा (Resigns) दे दिया है। हालांकि सिंहदेव अपने प्रभार वाले बाकी विभागों में कैबिनेट मंत्री बने रहेंगे। जिनमें लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा, बीस सूत्रीय कार्यान्वयन, वाणिज्यिक कर (जीएसटी) विभाग शामिल है। सिंहदेव ने कहा कि, “मुझे दी गई बाकी जिम्मेदारियों का मैं निष्ठापूर्वक निर्वहन करता रहूंगा।”





Source link