Thor: Love and Thunder New Trailer: क्रिस हेम्सवर्थ (Chris Hemsworth) की मच अवेटेड फिल्म ‘थोरः लव एंड थंडर’ का नया ट्रेलर इसके मेकर्स और एक्टर्स ने जारी कर दिया है. यह ट्रेलर पहले वाले ट्रेलर से भी खास और एक्शन से भरपूर है. इसमें गॉड्स के बीच होने वाली अग्रेसिव लड़ाई देखने को मिल रही है. मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स (एमसीयू) क्रिस हेम्सवर्थ को गॉड ऑफ थंडर के रूप में वापस लाता है लेकिन इस बार, उनके पास लेडी थोर यानी जेन फोस्टर है. इस किरदार को नताली पोर्टमैन (Natalie Portman) ने निभाया है. कपल थोर की जोड़ी की एक साथ गोर द गॉड बुचर से भिड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं. गोर द गॉड बुचर का किरदार क्रिश्चियन बेल ने निभाया है.
पहले ट्रेलर ने ‘एवेंजर्स: एंडगेम’ की घटनाओं के बाद हमारे पॉट-बेलिड थोर की एक झलक दी थी. नया थोर: लव एंड थंडर ट्रेलर इससे कहीं ज्यादा ग्लिंप्स देता है. नए ट्रेलर में, थोर ने असगर्डियन्स को सूचित करता है कि “एक क्रेजी है, जो हम सभी का अंत चाहता है. हमें कुछ करना चाहिए.” इसके बाद जब वह गोर से लड़ने की तैयारी करता है, तो वाल्करी थोर को नई चुनौतियों के बारे में बताता है.
इसके बाद थोर और गोर के बीच एक इंटेंसिव लड़ाई की झलक देखने को मिलती है. थोर और जेन फोस्टर भी एकजुट होकर गोर से लड़ने के लिए तैयार होते हैं. ट्रेलर से पता चलता है कि जेन और गोर भी एक-दूसरे का वन टू वन सामना करते हुए नजर आएंगे. वहीं, कई कॉमेडी सीन भी देखने को मिलते हैं, जिस पर आप हंसी नहीं रोक पाएंगे.
25 दिन पहले शुरू हुई टिकट बुकिंग
इस ट्रेलर को शेयर करते हुए मेकर्स ने बताया कि ‘थोरः लव एंड थंडर’ के लिए टिकट बुकिंग खुल चुकी है. फिल्म 8 जुलाई को दुनियाभर में रिलीज होनी है. यानी लगभग 25 दिन पहले ही ऑडियंस टिकट बुक कर सकती है. ‘थोर: लव एंड थंडर’ भारतीय सिनेमाघरों में 7 जुलाई को अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज होगी.
Thor Love and Thunder Trailer में दिखा थोर का लव एंगल, गर्लफ्रेंड संग करते दिखे सुपरविलेन का खात्मा
कॉमिक्स पर बेस्ड है ‘थोर: लव एंड थंडर’
बता दें कि ‘थोर: लव एंड थंडर’ स्टैन ली और जेसन आरोन की कॉमिक्स पर आधारित है, फिल्म की स्क्रिप्ट वेट्टी और जेनिफर केटिन रॉबिन्सन ने लिखी है. फिल्म को केविन फीगे ने प्रोड्यूस किया है. विक्टोरिया अलोंसो, लुई डी’एस्पोसिटो और टॉड हॉलोवेल इसके एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर्स हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Hollywood movies, Marvel
FIRST PUBLISHED : June 14, 2022, 07:18 IST