Thor: Love And Thunder की भारत में शुरू हुई एडवांस बुकिंग, मेकर्स बोलेः अब होगा असली थंडर


मार्वल स्टूडियोज की मच अवेटेड फिल्म मनोरंजक फिल्म ‘थोर: लव एंड थंडर’ (Thor: Love And Thunder ) की एडवांस बुकिंग देशभर में शुरू हो गई है. फैंस महीनों से मार्वल की इस बड़ी फिल्म का इंतजार कर रहे थे. आखिरकार, वे अब देशभर में फिल्म की टिकट बुक कर सकते हैं. दर्शकों को आखिरकार ‘एवेंजर्स एंडगेम’ के 3 साल बाद अपने पसंदीदा एवेंजर, थोर को पर्दे पर वापस देखने को मिलेगा. ऑस्कर-विजेता तायका वेट्टी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में क्रिस हेम्सवर्थ (Chris Hemsworth) के साथ-साथ टेसा थॉम्पसन, नताली पोर्टमैन और क्रिश्चियन बेल हैं जैसे कई बड़े कलाकार हैं, जो एमसीयू में डेब्यू कर रहे हैं.

मार्वल इंडिया अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर थोर का एक डिजाइनिंग पोस्टर शेयर करते हुए बताया कि भारत में ‘थोरः लव एंड थंडर’ की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है. बता दें कि यह फिल्म अन्य देशों के मुकाबले भारत में एक दिन पहले रिलीज हो रही है. जहां पूरी दुनिया में फिल्म 8 जुलाई को रिलीज होगी, वहीं, भारत में यह 7 जुलाई को रिलीज होगी.

Thor Love And Thuder Advance Booking Reaction

(फोटो साभारः Instagram @marvel_india)

मार्वल इंडिया (Marvel India) ने अपने पोस्ट में लिखा, “द गॉड ऑफ थंडर यानी बिजलियों का देवता आपके आदेश में हाजिर हैं. थोरः लव एंड थंडर के लिए एडवांस शुरू हो चुकी है. भारतीय सिनेमा में एक दिन पहले 7 जुलाई को इंगलिश, हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में आ रही है.” टिकट बुकिंग का लिंग मार्वल इंडिया के इंस्टाग्राम अकाउंट बायो में दिया गया है.

‘थोर: लव एंड थंडर’ की एडवांस बुकिंग से फैंस खुश

फैंस ने इस पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए खुशी जाहिर की है. कई यूजर्स ने कमेंट कर बताया कि उन्होंने पहले ही बुकिंग कर ली है. जबकि कई यूजर्स ने ‘थोरः लव एंड थंडर’ का टिकट खरीदने के लिए अपनी बेसब्री दिखाई और इसे जल्द बुक करने के लिए कहा. एक यूजर ने लिखा, “मैंने बुकिंग कर ली है वो भी बैक टू बैक 3 शो की.”

Thor: Love and Thunder New Trailer: सुपरविलेन से अकेले भिड़ी थोर की गर्लफ्रेंड, एक्शन के साथ दिखी कॉमेडी

‘थोर: लव एंड थंडर’ का नया ट्रेलर

बता दें कि हाल में ‘थोर: लव एंड थंडर’ का नया ट्रेलर जारी किया गया था. इस ट्रेलर में गॉड्स के बीच भीषण लड़ाई की झलक देखने को मिली. मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स क्रिस हेम्सवर्थ को गॉड ऑफ थंडर के रूप में वापस लाता है लेकिन इस बार, उनके पास लेडी थोर उर्फ जेन फोस्टर है, जिसका किरदार नताली पोर्टमैन ने निभाया है. दोनों थोर्स एक साथ क्रिश्चियन बेल द्वारा निभाए गए गोर द गॉड बुचर से भिड़ेंगे.

Tags: Hollywood, Marvel



Source link