हॉलीवुड के फेमस एक्टर क्रिस हेम्सवर्थ (Chris Hemsworth) स्टारर फिल्म ‘थॉर लव एंड थंडर’ (Thor Love And Thunder) ने बॉक्स ऑफिस पर वाकई तूफान ला दिया है. क्रिस के अलावा इस फिल्म में क्रिश्चियिन बेल और नताली पोर्टमैन लीड रोल में हैं. सुपर हीरो सीरीज को लेकर इंडिया में भी जबरदस्त क्रेज है. इसका नजारा बॉक्स ऑफिस पर दिख रहा है. इस फिल्म ने हालिया रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्मों को पछाड़ कमाई का बड़ा स्कोर खड़ा कर लिया है.
‘थॉर’ सीरीज की चौथी फिल्म गुरुवार को रिलीज हुई है. मार्वल की सुपरहीरो फिल्में इंडियन दर्शकों को भी बहुत पसंद आती है. इसी का नतीजा की है ‘थॉर’ ने रिलीज होते ही जबरदस्त कमाई कर डाली और इस साल की पहली सबसे अधिक कलेक्शन करने वाली फिल्म बन गई है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म पहले ही दिन 18 करोड़ की कमाई करने में सफल हुई है.

‘थॉरः लव एंड थंडर’ ने की शानदार ओपनिंग. (फोटो साभारः Instagram @Marvel)
18 करोड़ की ओपनिंग करने वाली फिल्म ‘थॉर’
‘थॉर लव एंड थंडर’ देशभर के सिनेमाघरों में अंग्रेजी के साथ-साथ हिंदी, मलयालम, तेलुगू, कन्नड़ और तमिल भाषा में रिलीज की गई है. अभी तक साल 2022 में किसी बॉलीवुड फिल्म को ऐसी ओपनिंग नहीं मिली है. बॉलीवुड फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ अभी तक बॉक्स ऑफिस पर 14 करोड़ की ओपनिंग करने वाली फिल्म है. वहीं अक्षय कुमार स्टारर ‘बच्चन पांडे’ 13 करोड़ की ओपनिंग करने मे सफल हुई है. बता दें कि इंडिया में ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली सभी 5 डॉलीवुड फिल्में मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की है. ‘एवेंजर्स: एंडगेम’ ने 52. 50 करोड़ , ‘स्पाइडरमैन: नो वे होम’ ने 32.75 करोड़, ‘एवेंजर्स: इनफिनिटी वॉर’ ने 31.25 करोड़, डॉक्टर स्ट्रेंज ने 28.75 करोड़ की कमाई की है. इसी कड़ी में ‘थॉर लव एंड थंडर’ ने 18 करोड़ का कारोबार किया है.
क्रिस हेम्सवर्थ स्टारर फिल्म ने किया शानदार कलेक्शन
क्रिस हेम्सवर्थ (Chris Hemsworth) स्टारर फिल्म ‘थॉर लव एंड थंडर’ (Thor Love And Thunder) रिलीज होने के बाद चर्चा में बनी हुई है. इस फिल्म को सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर में बेहद पसंद किया जा रहा है. क्रिस का नया लुक भी शानदार है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Hollywood movies
FIRST PUBLISHED : July 08, 2022, 18:43 IST