First Hindu Woman Officer In Pakistan: सना रामचंद गुलवानी (Sana Ramchand Gulwani) पाकिस्तान (Pakistan) की पहली हिंदू महिला ऑफिसर बनी हैं. सिंध प्रांत के शिकारपुर शहर में पली-बढ़ीं गुलवानी संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में शामिल होने से पहले अपने माता-पिता की इच्छा पूरी करने के लिए डॉक्टर बनीं. उन्होंने अटक जिले के हसनअब्दाल शहर के सहायक आयुक्त और प्रशासक के रूप में पदभार ग्रहण किया है.
Source link
