Nepal 6.0 Magnitude Earthquake Know Current Situation


World News: नेपाल (Nepal) में एक बार फिर से भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए. भूकंप के झटकों की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.0 मापी गई. आज सुबह ही यह भूकंप आया. भूकंप काठमांडू (Kathmandu) से 147 किलोमीटर दूर आया. नेपाल के समय के मुताबिक, सुबह 8:13 बजे भूकंप आया. नेपाल के नेशनल अर्थक्वेक मॉनिटरिंग एंड रिसर्च सेंटर (NEMRC) के मुताबिक, खोटांग (Khotang) जिले के मारतिम बिरता (Martim Birta) नामक जगह पर भूकंप आया. भूकंप का एपिसेंटर पूर्वी नेपाल के 10 किलोमीटर के दायरे में मापा गया. 

नेपाल में आए इस भूकंप से फिलहाल किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है. हाल में आए कुछ भूकंपों से नेपाल में जान और माल का भारी नुकसान देखा गया. 25 अप्रैल 2015 को नेपाल की राजधानी काठमांडू और पोखारा शहर के बीच 7.8 तीव्रता का भूकंप आया था. इसने तबाही मचा दी थी. इस भूकंप की वजह से 8,964 लोग मारे गए थे और करीब 22 हजार लोग घायल हो गए थे. नेपाल में आए इस विनाशकारी भूकंप को गोरखा भूकंप के नाम से भी जाना जाता है. इसने उत्तर भारत के कई शहरों समेत पाकिस्तान और बाग्लादेश के कुछ इलाकों को हिला दिया था. भूकंप की वजह से काठमांडू का अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा बंद करना पड़ा था. भूकंप की वजह से माउंट एवरेस्ट पर बर्फीला तूफान आ गया था, जिसमें 22 लोगों की मौत हो गई थी.

यह भी पढ़ें- Explained: बंगाल से महाराष्ट्र तक ED छापेमारी की चर्चा, जानें प्रवर्तन निदेशालय का इतिहास, ताकत और अधिकार

इस भूकंप ने भी किया था भारी नुकसान

12 मई 2015 में भी एक भूंकप ने थर्राया. इसका एपीसेंटर चीनी सीमा के पास काठमांडू और माउंट एवरेस्ट के बीच था. इस भूकंप की वजह से दो सौ से ज्यादा लोगों ने जान गंवा दी थी और ढाई हजार से ज्यादा लोग घायल हो गए थे. 1934 में नेपाल में अब तक का सबसे भयंकर भूकंप आया था. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 8.0 मापी गई थी. इसने राजधानी काठमांडू समेत नेपाल के भक्तपुर और पाटन को तबाह कर दिया था.

यह भी पढ़ें- Sanjay Raut ED Raid: घर पर ED छापेमारी के बीच संजय राउत ने किया ट्वीट, कहा – ‘मैं मर भी जाऊं तो…’



Source link