Naveen Jindal News: Van deployed under the protection of former Delhi BJP leader Naveen Jindal attacked, Jindal made this demand-दिल्ली के पूर्व बीजेपी नेता नवीन जिंदल की सुरक्षा में तैनात वैन पर हमला


Naveen Jindal- India TV Hindi News
Image Source : FILE PHOTO
Naveen Jindal

Naveen Jindal News: दिल्ली भाजपा के पूर्व नेता नवीन जिंदल की सुरक्षा में तैनात वाहन पर शनिवार रात हमला हो गया है। यह हमला किसने किया है, इसकी पहचान अभी तक नहीं हो सकी है। नवीन जिंदल ने खुद रविवार सुबह ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने ट्वीट करके लिखा है कि मेरे परिवार की जान को इस्लामिक जिहादियों से ख़तरा है। मैं एक माह में दिल्ली पुलिस को कई बार सबूत सहित लिखित मे दे चुका हूं। मेरे निवास पर एक PCR एक सिपाही के साथ तैनात है। रात में जिहादियों ने PCR के शीशे तोड़ा है। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि मेरे और मेरे परिवार की सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की जाए। इससे पहले 29 जून को भी नवीन जिंदल ट्वीट करके उन्हें जान से मारने की धमकी देने की बात कही थी। नवीन जिंदल पैगंबर मोहम्मद पर बयान देने के बाद विवादों में आ गए थे। इसके बाद बीजेपी ने उन्हें पार्टी से निकाल दिया था।

थाना प्रभारी आते हैं और फोटो खिंचवाकर चले जाते हैं: नवीन जिंदल

नवीन जिंदल ने लक्ष्मी नगर थाना प्रभारी पर भी इस बात का आरोप लगाया है कि उनकी सुरक्षा पुख्ता तरीके से नहीं की जा रही है। उन्होंने कहा कि लक्ष्मी नगर थाना प्रभारी अक्सर अपने तीन चार पुलिस कर्मियों के साथ आते हैं और फोटो खिंचवाकर चले जाते हैं। कई बार मैंने उनसे अपनी जान के खतरे को लेकर बात की, लेकिन उन्होंने स्टाफ की कमी का हवाला दिया। उन्होंने कहा कि थाने में स्टाफ कम है, हम कैसे पुलिसकर्मी तैनात करें। पूर्व बीजेपी नेता जिंदल ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को भी इस संबंध में सूचना दी और स्वयं और उनके परिवार की सुरक्षा की मांग की है। 

29 जून को भी मिले थे धमकीभरे मेल

इससे पहले 29 जून को भी उन्हें धमकी मिली थी। उन्हें धमकीभरे तीन मेल आए थे। इसमें उदयपुर घटना का वीडियो भी अटैच था। उन्होंने इस मामले में पुलिस से शिकायत की थी। उन्हें जो धमकीभरे तीन ईमेल भेजे गए थे, उनमें धमकी दी गई कि उनकी और उनके परिवार की भी गर्दन काट दी जाएगी। धमकी देने वालों ने लिखा कि उदयपुर की घटना की तरह ही, उनका और उनके परिवार का हाल किया जाएगा। इस घटना के बाद भी नवीन जिंदल ने ट्वीट करके धमकीभरे ईमेल की बात बताई थी। उदयपुर में कन्हैया लाल की दो लोगों ने धारदार हथियार से गर्दन काटकर हत्या कर दी थी। एक दिन बाद जिंदल को यह मेल आया था। 





Source link