Leh To Manali: 4 दिन, 21 घंटे,18 मिनट का पैदल सफर, डॉ. महेंद्र ने बना डाला गिनीज रिकॉर्ड!


डॉ. महेंद्र महाजन का नाम अब गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज होगा. दरअसल, डॉ. महेंद्र महाजन ने लेह-मनाली मार्ग का पैदल सफर किया है. इसके लिए उन्हें 4 दिन 21 घंटे 18 मिनट का वक्त लगा. गिनीज़ बुक ऑफ व‌र्ल्ड रिकार्ड्स के जनून ने डॉ. महेंद्र महाजन के पाव के छालों के दर्द को मिटा दिया. एक बार सीने में दर्द भी हुई, लेकिन मंजिल पाने की चाह के आगे वो भी फीकी पड़ गई.



Source link