इस्लामाबाद. पाकिस्तान में आए आर्थिक संकट (Pakistan Economic Crisis) के चलते शहबाज शरीफ सरकार (Shehbaz Sharif Government) के साथ-साथ पूर्व सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा (Pakistan Army Former Chief) भी विपक्ष के निशाने पर हैं. पूर्व प्रधानमंत्री और पीटीआई प्रमुख इमरान खान (Former PM Imran KhAN) ने एक बार फिर बाजवा (Qamar Javed Bajwa) पर निशाना साधा. जियो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक इमरान खान ने दावा किया मास्को से लौटने के तुरंत बाद बाजवा ने उनसे यूक्रेन पर रूसी (Russia Ukraine War) आक्रमण की निंदा करने के लिए कहा था, जिसके चलते रूस से सस्ते तेल की डील खटाई में चली गई.
इमरान खान ने बाजवा पर लगाया आरोप
इमरान खान ने दावा किया कि उन्होंने सस्ते दर पर तेल की खरीद के मामले में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Russia President Valadimir Putin) से बात की थी. लेकिन जब वह पाकिस्तान लौटे तो बाजवा ने उनसे यूक्रेन पर रूसी आक्रमण की निंदा करने के लिए कहा था. एक वीडियो संबोधन में इमरान खान ने दावा किया कि उन्होंने बाजवा को भारत की तरह तटस्थ रहने की सलाह दी थी. लेकिन बाजवा ने रूस की निंदा करना शुरू कर दिया. बता दें कि रूस ने जब यूक्रेन पर हमला करना शुरू ही किया था तभी इमरान खान बतौर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री रूस का दौरा किया था.
बाजवा के पीछे पड़ गए हैं इमरान खान
इन दिनों इमरान खान पाकिस्तानी सेना के खिलाफ आए दिन बयानबाजी करते रहते हैं. इमरान खान ने बाजवा पर आरोप लगाया था कि उनके निष्कासन में पूर्व सेना प्रमुख का हाथ था. विश्वास मत के बाद अपने पद से हटाए जाने के बाद से ही इमरान खान पाकिस्तानी सेना के आलोचक रहे हैं. जिनके साथ कभी उनके मधुर संबंध थे. वॉइस ऑफ अमेरिका उर्दू को दिये गए एक इंटरव्यू में इमरान खान ने पूर्व सेना प्रमुख बाजवा के खिलाफ आंतरिक सैन्य जांच की मांग की है.
दाने-दाने को मोहताज है पाकिस्तान
बता दें कि इन दिनों पाकिस्तान दाने-दाने को मोहताज हो गया है. पाकिस्तान लगातार आईएमएफ से मदद की गुहार लगा रहा है. पाकिस्तान में पेट्रोल-डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं. इसके चलते देश में अस्थिरता पैदा हो गई है. पाकिस्तान में पेट्रोल-डीजल के साथ-साथ दूध, आटा और दाल की कीमत भी आसमान छू रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Imran khan, Pakistan
FIRST PUBLISHED : February 14, 2023, 08:49 IST