Husband Donated Wife’s Organs To Pgi With The Consent Of Relatives – Organ Donation: परिजनों की सहमति से पति ने पत्नी के अंग पीजीआई को किए दान


ख़बर सुनें

 हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के नालागढ़ के दतोवाल की निशा ठाकुर की मौत के बाद उनके पति ने उनके अंग पीजीआई को दान कर दिए। पीजीआई के चिकित्सकों ने यह अंग जरूरत मंद को रोगियों को लगा भी दिए है। निशा ठाकुर (61) को 12 जुलाई को अचानक पैरालिसिस का अटैक पड़ा। परिजन उन्हें नालागढ़ के एक निजी अस्पताल में ले गए लेकिन हालत नाजुक होने पर पीजीआई रेफर कर दिया गया। पीजीआई में पहुंचने के बाद डॉक्टरों ने बताया कि उनका ब्रेन डेड हो गया और उन्हें बचाया नहीं जा सकता है। 

अगर वह उनके अंगों को दान देना चाहते हैं तो वह किसी भी जरूरतमंद रोगी के काम आ सकते हैं। जिस पर उनके पति यशपाल ठाकुर ने अंग देने के लिए हामी भर दी। 13 जुलाई को निशा की मौत हो गई, जिसके बाद चिकित्सकों ने उनके शरीर से किडनी, लीवर और आंखें निकालकर जरूरतमंदों रोगियों को लगा दीं। नालागढ़ में इस कार्य के लिए इस परिवार की सराहना की जा रही है। निशा ठाकुर का शुक्रवार को नालागढ़ में अंतिम संस्कार किया गया।

विस्तार

 हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के नालागढ़ के दतोवाल की निशा ठाकुर की मौत के बाद उनके पति ने उनके अंग पीजीआई को दान कर दिए। पीजीआई के चिकित्सकों ने यह अंग जरूरत मंद को रोगियों को लगा भी दिए है। निशा ठाकुर (61) को 12 जुलाई को अचानक पैरालिसिस का अटैक पड़ा। परिजन उन्हें नालागढ़ के एक निजी अस्पताल में ले गए लेकिन हालत नाजुक होने पर पीजीआई रेफर कर दिया गया। पीजीआई में पहुंचने के बाद डॉक्टरों ने बताया कि उनका ब्रेन डेड हो गया और उन्हें बचाया नहीं जा सकता है। 

अगर वह उनके अंगों को दान देना चाहते हैं तो वह किसी भी जरूरतमंद रोगी के काम आ सकते हैं। जिस पर उनके पति यशपाल ठाकुर ने अंग देने के लिए हामी भर दी। 13 जुलाई को निशा की मौत हो गई, जिसके बाद चिकित्सकों ने उनके शरीर से किडनी, लीवर और आंखें निकालकर जरूरतमंदों रोगियों को लगा दीं। नालागढ़ में इस कार्य के लिए इस परिवार की सराहना की जा रही है। निशा ठाकुर का शुक्रवार को नालागढ़ में अंतिम संस्कार किया गया।



Source link