Himachal Weather Update, Waterlogging In Atal Tunnel Due To Heavy Rains, Nine Houses And Seven Cowsheds Damaged In The State, 27 Roads Stalled – Himachal Weather: भारी बारिश से अटल टनल में जलभराव, कई मकान व गोशालाएं क्षतिग्रस्त, 27 सड़कें ठप


हिमाचल प्रदेश में जारी बारिश से जगह-जगह भूस्खलन होने से भारी नुकसान हुआ है। शुक्रवार शाम तक प्रदेश में बारिश से प्रदेश में सात कच्चे, दो पक्के मकान और सात गोशालाएं क्षतिग्रस्त हो गईं। प्रदेश में 27 सड़कों पर आवाजाही ठप रही। इनमें मंडी में 16, सोलन में नौ और लाहौल स्पीति-चंबा में एक-एक सड़क शामिल है। 19 पेयजल योजनाएं भी प्रभावित हैं। प्रदेश में बरसात से अभी तक 27,348 लाख रुपये का नुकसान हुआ है।

गुरुवार रात को निरमंड में पहाड़ी से कार पर पत्थर गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन घायल हो गए। अटल टनल रोहतांग में शुक्रवार को बारिश का पानी भर गया। प्रदेश की राजधानी शिमला में शुक्रवार दोपहर को कुछ समय के लिए बादल झमाझम बरसे। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने शनिवार को भी प्रदेश के कई क्षेत्रों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। सैलानियों व स्थानीय लोगों को नदी-नालों से दूर रहने की सलाह दी गई है। 

मंडी के भांवला में स्कूटी समेत एक युवक खुड्डीनाला के तेज बहाव में बह गया। दुकानदारों ने करीब 200 मीटर दूर युवक को पकड़कर उसकी जान बचाई। युवक की पहचान भांबला पंचायत के गांव रमेहड़ा निवासी देवदत पुत्र शिवराम के रूप में हुई है। 

बिलासपुर जिले में भारी बारिश से दो कच्चे मकान, एक रसोई घर, चार गोशालाएं, हमीरपुर में स्लेटपोश मकान ढहा है। इसके अलावा कांगड़ा, ऊना व हमीरपुर जिले में भी नुकसान की सूचना है।

ननखड़ी में एक पेड़ दो मंजिला मकान पर गिर गया। भूस्खलन होने से बंद उदयपुर-तिंदी-किलाड़ मार्ग शुक्रवार सुबह 17 घंटे बाद बहाल हुआ। भरमौर-हड़सर मार्ग पर प्रंघाला नाले का जलस्तर बढ़ने से सड़क का करीब 50 मीटर हिस्सा जलमग्न हो गया। 

मंडी के पास हुए भूस्खलन से एचआरटीसी कुल्लू की 10 बसें 15 घंटे तक फंसी रहीं। भारी बारिश से नाचन, सराज में सेब तुड़ान प्रभावित हुआ है। जिला प्रशासन ने श्रद्धालुओं से कमरूनाग और शिकारी देवी मंदिर न जाने की अपील की है। 



Source link