नई दिल्ली. दिल्ली (Delhi) से आ आरही एक बड़ी खबर के अनुसार, यहां के अलीपुर (Alipur) इलाके में एक निर्माणाधीन गोदाम की दीवार गिरने से 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। इसके साथ ही फिलहाल यहां कई लोगों के मलबे में दबे होने की खबर है।
Alipur wall collapse, Delhi | 5 dead, 9 injured including 2 critical cases. Debris being cleared from the site: Delhi Police pic.twitter.com/imcY7jApt5
— ANI (@ANI) July 15, 2022
वहीं दिल्ली पुलिस मौके पर पहुंचकर यहां रेस्क्यू कार्य में जुट गई है। फिलहाल बचाए गए घायलों को अस्पताल भेजा गया है। इस हादसे में करीब 25 लोगों के फंसे होने की आशंका है। वहीं बचाव अभियान जारी है। घटना का विवरण आना बाक़ी है।