ख़बर सुनें
विस्तार
प्रदेश भर में बनाए गए विभिन्न परीक्षा केंद्रों में रविवार को हजारों युवाओं ने नीट दिया। परीक्षा के लिए कड़े प्रबंध किए गए थे। तलाशी लेने के बाद अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में एंट्री दी गई। राजधानी शिमला में नीट (यूजी)-2022 के लिए 10 केंद्र बनाए गए थे। बारिश के बीच 96 फीसदी अभ्यर्थी परीक्षा देने के लिए पहुंचे। 3,937 में से 3,795 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी। वहीं, मंडी जिले में पांच परीक्षा केंद्रों में 1580 अभ्यर्थियों ने नीट दिया। 75 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।
हमीरपुर जिले में 2,848 अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड जारी किए गए थे। इनमें 2,759 ने परीक्षा दी और 89 परीक्षा से अनुपस्थित रहे। परीक्षा से पहले अभ्यर्थियों के पेन, कलाई पर बंधे बैंड, हेयर बैंड, क्लचर, नोज पिन व ईयर रिंग खुलवा दिए गए। अभ्यर्थियों के मास्क खुलवा दिए गए। थर्मल सक्रीनिंग के बाद अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया गया। कुल्लू जिले में दो परीक्षा केंद्रों में 580 अभ्यर्थियों ने नीट की परीक्षा दी। 615 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। बिलासपुर में 1,049 अभ्यर्थियों ने नीट की परीक्षा दी। जिले में तीन परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।
शिमला में नीट यूजी-2022 की सिटी कोआर्डिनेटर विदुप्रिया चक्रवर्ती ने कहा कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के दिशा-निर्देशों के अनुसार परीक्षा करवाई गई। सुबह 11:30 बजे से परीक्षा केंद्रों में अभ्यर्थी आना शुरू हो गए थे। परीक्षार्थियों को आधी बाजू की ड्रेस स्लीपर्स चप्पल के साथ बायोमीट्रिक से हाजिरी लगाने के बाद प्रवेश दिया गया। सभी केंद्रों के गेट 1:30 मिनट पर बंद कर दिए गए थे। 2:00 बजे से 5:20 तक परीक्षा चली। नकल रोकने के लिए जैमर सहित सभी तरह के इंतजाम किए गए थे। परीक्षार्थियों को पेन भी परीक्षा केंद्र में ही दिए गए। बाहर से सिर्फ पानी की ट्रांसपेरेंट बोतल, सैनिटाइजर, एडमिट कार्ड ले जाने दिया गया।
शिमला में इन दस केंद्रों में हुई परीक्षा
नीट के लिए हमीरपुर के अलावा राजधानी शिमला के अलावा अन्य शहरों में भी परीक्षा केंद्र स्थापित कर परीक्षार्थियों को राहत दी है। राजधानी शिमला में सेंट थॉमस स्कूल, डीएवी लक्कड़ बाजार, सेंट एडवर्ड स्कूल, आईआई हिलग्रोव, माउंट शिवालिक जुब्बड़हट्टी, डीएवी टुटू, कॉन्वेंट आफ जीजस एंड मेरी नव बहार, सेंटर ऑफ एक्सीलेंस संजौली कॉलेज, सेक्रेड हार्ट कान्वेंट स्कूल ढली और जेसीबी न्यू शिमला शामिल थे।