हॉलीवुड पॉप सिंगर ब्रिटनी स्पीयर (Britney Spears) दो असफल शादी के बाद एक बार फिर से शादी के बंधन में बंध गई हैं. ब्रिटनी स्पीयर ने अपने बॉयफ्रेंड सैम असघरी (Britney Spears marries boyfriend Sam Asghari) के साथ शादी कर ली है, लेकिन ब्रिटनी की शादी के कुछ घंटे पहले ही कुछ ऐसा बवाल हुआ, जिसके बाद पुलिस को मौके पर बुलाना पड़ा.
ब्रिटनी स्पीयर (Britney Spears) ने 9 जून को बॉयफ्रेंड और मंगेतर सैम असगरी (Sam Asghari) से शादी कर ली है. शादी अच्छे से होती उससे पहले ब्रिटनी के एक्स-हस्बेंड जेसन एलेक्जेंडर (Ex Husband Jason Alexander) शादी के वेन्यू में पहुंचे और जबरदस्ती घुसने की कोशिश करने लगे और फिर उन्होंने जमकर हंगामा किया, जिसके बाद वहां मौके पर पुलिस पहुंची और जेसन को मौके से गिरफ्तार (Jason Alexander Arrested) कर लिया.
सिक्यॉरिटी गार्ड्स के साथ हुईं जेसन एलेक्जेंडर की झड़प
TMZ की रिपोर्ट के मुताबिक, जेसन एलेक्जेंडर को सिक्यॉरिटी गार्ड्स ने रोका तो उनकी झड़प भी हुई. वह गार्ड्स से कह रहे थे कि ब्रिटनी मेरी पहली वाइफ है, उसने मुझे बुलाया है और मैं उसकी शादी में आया हूं. हंगामे की सूचना के बाद पुलिस पहुंची और जेसन एलेक्जेंडर को गिरफ्तार कर लिया.
6 साल से रिलेशनशिप में हैं ब्रिटनी-सैम
ब्रिटनी स्पीयर्स और सैम असगरी ने सितंबर 2021 में सगाई की थी, जिसकी जानकारी उन्होंने इंस्टाग्राम पर दी थी. दोनों 6 साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं.
55 घंटे ही टिक पाई थी जैसन और ब्रिटनी की शादी
जैसन और ब्रिटनी स्पीयर्स की 2004 में शादी हुई थी और यह शादी सिर्फ 55 घंटे ही टिक पाई थी. जेसन के बाद ब्रिटनी स्पीयर्स ने उसी साल Kevin Federline से शादी की थी लेकिन साल 2007 में दोनों तलाक लेकर अलग हो गए थे.
हाल ही में बयां किया था मिसकैरिज का दुख
ब्रिटनी स्पीयर्स ने पिछले साल नवंबर ने प्रेग्नेंट होने की गुड न्यूज फैंस के साथ शेयर की थी, हालांकि, मई में उन्होंने मिसकैरिज होने का दुख भी फैंस के साथ शेयर किया था. आपको बता दें कि कुछ महीने पहले ही ब्रिटनी स्पीयर्स को पिता की कंजरवेटरशिप से आजादी मिली थी. इसके जरिए ब्रिटनी के पिता 2008 से सिंगर की लाइफ और पैसों को नियंत्रित कर रहे थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Hollywood, Hollywood stars
FIRST PUBLISHED : June 10, 2022, 13:45 IST