हाइलाइट्स
कुल्लू में पुरानी पेंशन स्कीम बहाली को लेकर हजारों सरकारी कर्मचारियों ने रैली निकाली.
इन कर्मचारियों ने राज्य में जल्द से जल्द पुरानी पेंशन स्कीम फिर से लागू करने की मांग की.
इसके साथ ही उन्होंने ऐसा नहीं किए जाने पर मानसून सत्र में हिमाचल विधानसभा का घेराव करने की चैतावनी दी.
कुल्लू. हिमाचल प्रदेश न्यू पेंशन कर्मचारी महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष प्रदीप ठाकुर ने कहा कि देश में अब चार राज्यों में पुरानी पेंशन बहाली हो चुकी है. 2 दिन पहले झारखंड में भी पुरानी पेंशन बहाल की है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमारा प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से भी आग्रह है कि कर्मचारियों की पुरानी पेंशन जल्द से जल्द बहाल करें.
हिमाचल प्रदेश न्यू पेंशन कर्मचारी महासंघ ने देव भूमि कुल्लू जिला में पेंशन संकल्प रैली के माध्यम से प्रदेश सरकार को एक बार फिर मानसून सत्र में विधानसभा घेराव की चेतावनी दी है. कुल्लू जिला मुख्यालय में पुरानी पेंशन स्कीम बहाली को लेकर पेंशन संकल्प रैली में सभी विभागों के न्यू पेंशन कर्मचारियों ने हजारों की संख्या में भाग लेकर सरकार के खिलाफ जमकर रोष प्रकट किया. पेंशन संकल्प रैली के जरिये एनपीएस कर्मचारियों ने बड़े आंदोलन की हुंकार भरी है, जिसमें आने वाले मानसून सत्र में विधानसभा घेराव को लेकर बड़ी रणनीति तैयार की है.
इस मौके पर हिमाचल प्रदेश न्यू पेंशन कर्मचारी महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष प्रदीप ठाकुर और महासचिव भरत भारद्वाज ले पेंशन संकल्प रैली को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार के समक्ष लगातार पुरानी पेंशन बहाली को लेकर संवाद किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जब तक सरकार पुरानी पेंशन बहाल नहीं करेगी तब तक यह आंदोलन लगातार जारी रहेगा.
प्रदीप ठाकुर ने कहा कि भगवान रघुनाथ की नगरी से पेंशन संकल्प रैली की शुरुआत हुई है, जिसमें जिला भर से हजारों की संख्या में एनपीएस कर्मचारी इस रैली के माध्यम से प्रदेश सरकार से पुरानी पेंशन बहाली को लेकर मांग कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि पिछले कई वर्षों से लगातार सरकार से पुरानी पेंशन बहाली को लेकर कई मंचों पर संवाद कर रहे हैं.
ठाकुर ने कहा कि देश में अब चार राज्यों में पुरानी पेंशन बहाली हो चुकी है. 2 दिन पहले झारखंड में भी पुरानी पेंशन बहाल की है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमारा प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से भी आग्रह है कि कर्मचारियों की पुरानी पेंशन जल्द से जल्द बहाल करें.
उन्होंने कहा कि न्यू पेंशन कर्मचारी महासंघ ने मानसून सत्र को लेकर विधानसभा घेराव की रणनीति तैयार की है. राज्य में अगर पुरानी पेंशन स्कीम बहाल नहीं हुई तो कर्मचारी मानसून सत्र में इस बार अपने परिवार के साथ विधानसभा घेराव करेंगे.
वीओ- हिमाचल प्रदेश न्यू पेंशन कर्मचारी महासंघ महिला विंग की राज्य अध्यक्ष सुनेश शर्मा ने कहा कि देव भूमि कुल्लू जिला में पेंशन संकल्प रैली में बड़ी संख्या में कर्मचारियों ने भाग लिया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश के तीन लाख कर्मचारियों की एक मांग है कि पुरानी पेंशन बहाल करें, जिससे उनका बुढ़ापा सुरक्षित हो सके.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Kullu News, New Pension Scheme
FIRST PUBLISHED : July 18, 2022, 10:46 IST