हिमाचल प्रदेश विधानसभा का मॉनसून सत्र 10 अगस्त से होगा शुरू, जानें क्या होगा खास?


हाइलाइट्स

मॉनसून सत्र 10 अगस्त से शुरू होगा और 13 अगस्त तक चलेगा.
चार बैठकों में बुलाने की सिफारिश करने का फैसला किया है.

शिमला. हिमाचल प्रदेश विधानसभा का मॉनसून सत्र 10 अगस्त से शुरू होगा और 13 अगस्त तक चलेगा. एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बृहस्पतिवार को इसकी जानकारी दी. प्रवक्ता ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई राज्य कैबिनेट की बैठक में इस आशय का निर्णय किया गया. उन्होंने बताया कि कैबिनेट ने प्रदेश के राज्यपाल से राज्य विधानसभा का मॉनसून सत्र 10 से 13 अगस्त तक चार बैठकों में बुलाने की सिफारिश करने का फैसला किया है.

वहीं, कुछ देर पहले खबर सामने आई थी कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित राज्य मंत्रिमण्डल की बैठक खत्म हो गई. बैठक में प्रदेश के लोगों को उनके घर-द्वार के निकट बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं सुनिश्चित करवाने के लिए स्वास्थ्य विभाग में चिकित्सा अधिकारियों के 500 पद भरने का निर्णय लिया गया. इन 500 पदों में से चिकित्सा अधिकारियों के 300 पद एक माह के भीतर वॉक-इन-इंटरव्यू और 200 पद हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग के माध्यम से भरे जायेंगे. मंत्रिमण्डल ने प्रदेश के विभिन्न स्वास्थ्य एवं आरोग्य केन्द्रों में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों के 880 पद अनुबंध आधार पर भरने का भी निर्णय लिया.

एक रुपए प्रति किलोग्राम वृद्धि को भी मंजूरी प्रदान की
बैठक में दंत स्वास्थ्य सेवाएं विभाग में दंत चिकित्सा अधिकारियों के 19 पद अनुबंध आधार पर भरने का निर्णय लिया गया. इनमें से 50 प्रतिशत पद हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग के माध्यम से और 50 प्रतिशत बैचवाइज आधार पर भरे जायेंगे. बैठक में सिरमौर ज़िला के कफोटा में खण्ड चिकित्सा कार्यालय खोलने और इसके सुचारू संचालन के लिए विभिन्न श्रेणियों के 18 पद सृजित कर भरने का निर्णय लिया गया. मंत्रिमण्डल ने वर्ष 2022 के लिए सेब, आम और नीम्बू प्रजाति के फल जैसे किन्नू, माल्टा, संतरा, गलगल की खरीद के लिए मण्डी मध्यस्थता योजना के विस्तार को मंजूरी प्रदान करने के साथ गत वर्ष की तुलना में खरीद में एक रुपए प्रति किलोग्राम वृद्धि को भी मंजूरी प्रदान की.

Tags: CM Jairam Thakur, Himachal pradesh news, Shimla News



Source link