ऊना. इस साल हिमाचल प्रदेश में होने वाले चुनावों को लेकर जहां भाजपा बूथ स्तर तक अपने संगठन की मजबूती का दावा कर रही है तो वहीं कांग्रेस ने भी चुनावी जंग में उतरने के लिए अपने संगठन को तैयार करना शुरू कर दिया है. इसी के मद्देनजर मंगलवार देर रात ऊना जिला मुख्यालय पर स्थित सर्किट हाउस में जिला कांग्रेस की अहम बैठक हुई. ऊना कांग्रेस की इस बैठक को पूरी तरह से गुप्त रखा गया था. सिर्फ कांग्रेस नेताओं और पदाधिकारियों के अलावा किसी को भी इस बैठक की सूचना नहीं दी गई थी. मीडिया से भी दूरी बनाई गई.
कांग्रेस के जिलाध्यक्ष रणजीत राणा की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में प्रदेश कांग्रेस के सह प्रभारी गुरकीरत कोटली विशेष रूप से उपस्थित रहे. वहीं इस बैठक में पूर्व सांसद चंद्रेश कुमारी, नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री, विधायक सतपाल रायजादा, पूर्व मंत्री कुलदीप कुमार और कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय सचिव राकेश कालिया सहित जिला कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पांचो मंडलों के पदाधिकारी भी मौजूद रहे. कांग्रेस के सह प्रभारी गुरकीरत कोटली ने इस दौरान नेताओं को एकजुटता का पाठ पढ़ाया और कांग्रेस हाईकमान द्वारा तय किये गए कार्यक्रमों की भी जानकारी दी.
इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए कांग्रेस सह प्रभारी गुरकीरत सिंह कोटली ने कहा कि हिमाचल में कांग्रेस पार्टी ने विपक्ष की भूमिका को बेहतरीन तरीके से निभाया है. उन्होंने कहा कि इस दौरान कांग्रेस पार्टी जनता के साथ खड़ी रही और जनता से जुड़े सभी मुद्दों को लेकर विधानसभा के अंदर और बाहर उठाया गया है. उन्होंने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से तैयार है और पार्टी में नेता, नीति और नियत की कोई कमी नहीं है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का हर कार्यकर्ता पूरी मुस्तैदी व जोश के साथ चुनावों की ओर बढ़ रहा है और जीत भी कांग्रेस पार्टी की पक्की है.
वहीं कोटली ने भाजपा सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि भाजपा ने पांच वर्ष में कोई काम नहीं किया. उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता हमेशा डबल इंजन की बात कहते थे, लेकिन आज प्रदेश का बच्चा-बच्चा जानता है कि डबल इंजन सीज हो चुका है. न तो केंद्र में कोई विकास की बात चल रही और हिमाचल में तो हर वर्ग को धोखा ही दिया गया है. उन्होंने कहा कि पेपर लीक मामले ने हिमाचल को शर्मसार कर दिया है. उन्होंने कहा कि पहले भी जब जब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार रही है, तो पूरे प्रदेश में विकास कार्य करवाए गए और अब भी विधानसभा चुनावों में सरकार बनाकर प्रदेश का विकास करवाया जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Himachal Pradesh Congress, Himachal pradesh news, Una News
FIRST PUBLISHED : July 13, 2022, 18:04 IST