सिंगापुर: सिंगापुर में रह रहे करीब दो दर्जन श्रीलंकाई नागरिक श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे (Gotabaya Rajapaksa) के देश से मालदीव भागने और फिर यहां आने की खबरों के बीच बृहस्पतिवार को चांगी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर पहुंचे तथा कहा कि ‘‘हम यहां एक अपराधी और एक भगोड़े को देखने के लिए आये हैं जिन्होंने हमारी अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर दिया.’’
सउदी एयरलाइन की एक उड़ान मालदीव से शाम में यहां पहुंची, जिसमें राजपक्षे सवार थे और इसके शीघ्र बाद सिंगापुर के विदेश मंत्रालय ने एक निजी यात्रा पर उनकी यहां मौजूदगी की पुष्टि की तथा यह भी कहा कि उन्होंने शरण देने का अनुरोध नहीं किया है.
हवाईअड्डा पहुंचे श्रीलंकाई नागरिकों ने राजपक्षे (73) को एक ‘भगोड़ा’, ‘भ्रष्ट’ और ‘युद्ध अपराधी’ करार दिया.
राजपक्षे की यहां मौजूदगी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए एक श्रीलंकाई नागरिक ने कहा , ‘‘सिंगापुर के गृह मंत्री ने 21 सितंबर को कहा था कि शरण पाने के लिए कोई जगह नहीं है. फिर वह (राजपक्षे) यहां क्यों हैं? ’’
श्रीलंकाई मूल की एक उद्यमी ने कहा, ‘‘वह यहां एक रैली में शामिल होने या लंबे समय के लिए आये हैं, यह एक सवाल है. उन्हें यहां आने की अनुमति क्यों दी गई? वह एक अपराधी हैं, वह युद्ध अपराधों को लेकर वांछित हैं. ’’ उन्होंने कहा, ‘‘राष्ट्रपति भाग सकते हैं लेकिन छिप नहीं सकते. ’’
उन्होंने कहा, ‘‘एक देश के तौर पर सिंगापुर को यह रुख अपनाना चाहिए कि वह ऐसे अपराधियों, राष्ट्रपति को प्रवेश नहीं करने देगा, जो एक ऐसे देश से भागे हैं जहां उन्होंने काफी नुकसान पहुंचाया है, अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर दिया है. ’’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Sri lanka, World news in hindi
FIRST PUBLISHED : July 14, 2022, 23:01 IST