मंडी. हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला के सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली फतेहपुर पंचायत के लुणाधा गांव में रहस्यमई परिस्थितियों में एक बुजुर्ग का शव बरामद हुआ है. बुजुर्ग का शव बरामद होने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है और सब को कब्जे में ले लिया है. पुलिस द्वारा मौके पर फॉरेंसिक टीम को भी मंडी से बुलाया गया है और मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है.
जानकारी के अनुसार, फतेहपुर पंचायत के अपर लुणाधा गांव में सुबह-सुबह महिला जब गौशाला जा रही थी तो महिला ने देखा कि खेत में कोई शख्स गिरा हुआ है.महिला ने गांव वालों को मामले की सूचना दी और उसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. बताया जा रहा है कि बुजुर्ग के शरीर पर कपड़े नहीं थे. बुजुर्ग के शव के पास एक बैग भी मिला है. बैग में कुछ कपड़े और खाने का सामान भी मिला है. इससे पहले, इसी गांव में दस दिन पहले भी एक लाश मिली थी. लगातार दस दिन में दो लाशें मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है.
सरकाघाट डीएसपी तिलक राज ने बताया कि पुलिस मौके पर जांच कर रही है और मौके पर फॉरेंसिक टीम को बुलाया जा रहा है. लेकिन अब तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस मामले के हर पहलू को ध्यान में रखते हुए जांच करेगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Himachal pradesh, Mandi Crime News, Mandi Police
FIRST PUBLISHED : July 16, 2022, 12:47 IST