हाइलाइट्स
मूसलाधार बारिश के कारण शिवान और शलौटा पंचायत में कई घरों में पानी व कीचड़ घुस गया.
बादल फटने से इलाके के अधिकतर सड़कों को भारी नुकसान पहुंचा है.
वहीं कचिंघटी-शिवान मार्ग बंद कर दिया गया है.
कुमार सेन
शिमला. हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला स्थित कुमारसेन क्षेत्र में शनिवार देर रात बादल फटने से भारी तबाही हुई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां मूसलाधार बारिश के कारण शिवान और शलौटा पंचायत में कई घरों में पानी व कीचड़ घुस गया. इस कारण इलाके के अधिकतर सड़कों को भारी नुकसान पहुंचा है. वहीं कचिंघटी-शिवान मार्ग बंद कर दिया गया है. वहीं किसानों के खेत और सेब के बगीचे तक इस बारिश में बह गए.
राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (SDMA) के अनुसार, पाउछी, नागजुब्बड़ और शिवान में बीती रात ओलावृष्टि भी हुई है. वहीं प्रदेश के कई इलाकों में बीते 24 घंटे से हो रही बारिश के बाद 80 सड़कें और 217 विद्युत ट्रांसफॉर्मर ठप्प पड़ गए हैं. इस कारण बिजली आपूर्ति भी बाधित हुई है.
ठियोग के विधायक राकेश सिंघा ने मुख्य सचिव आरडी धीमान, प्रमुख अभियंता PWD समेत जिलाधीश शिमला, SDM कुमारसेन और स्थानीय अधिशासी अभियंता से यहां नुकसान का जल्द आंकलन करके प्रभावित परिवारों को फौरी राहत प्रदान करने की मांग की है.
20 जुलाई को ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने यहां अगले तीन दिनों तक बारिश का अनुमान जताया है. आईएमडी ने यहां मैदानी, निचले व मध्यम ऊंचे क्षेत्रों में 20 जुलाई तक भारी से लेकर बेहद भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Cloud birst IMD, Heavy rain and cloudburst, Shimla News
FIRST PUBLISHED : July 17, 2022, 12:44 IST