लेह-टू-मनालीः मिट्टा बचाओ का संदेश लेकर ट्रैक्टर से मनाली पहुंचे मुकुल, गिनीज रिकॉर्ड बनाने की तैयारी


मनाली. दिल्ली के युवा मुकुल सेहरावत ट्रैक्टर से देश भ्रमण पर निकले हैं. मुकुल के भ्रमण का मुख्य लक्ष्य कीटनाशक दवाइयों का प्रयोग न कर मिट्टी को बचाना है. दिल्ली से जम्मू कश्मीर होते हुए लेह ओर लेह से मनाली पहुंचे मुकुल ने मनाली में मीडिया से बातचीत की.

मनाली में उन्होंने बताया कि वह 11 दिन बाद लेह होते हुए मनाली पहुंचे हैं. 60 दिन में ट्रैक्टर में पूरे देश का सफर करने का लक्ष्य रखा है. इस लक्ष्य को हासिल कर अपना नाम गिनीज बुक में दर्ज करवाएंगे. मुकुल ने कहा कि इशा फाउंडेशन के संस्थापक सद्गुरु जग्गी वासुदेव की मिट्टी बचाओ अभियान को आगे बढ़ाते हुए रासायनिक खाद और कीटनाशक दवाओं का प्रयोग न करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि उन्हें खुशी है कि वह मिट्टी और धरती को बचाने के लिए एक वैश्विक जागरुकता अभियान का हिस्सा बने हैं. रासायनिक खादों का प्रयोग करने से हर साल औसतन 27 हजार प्रजातियां मिट्टी के आवास में विलुप्त हो रही हैं. आने वाली पीढ़ी को यह धरती सुरक्षित रखनी है तो कीटनाशक दवाइयों व रासायनिक खादों का प्रयोग बंद करना होगा.

उन्होंने कहा कि दिल्ली से यह अभियान चार जुलाई को शुरु किया था. दिल्ली से श्रीनगर व लेह होते हुए ट्रैक्टर में 11 दिन का सफर करते हुए मनाली पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि 60 दिन के भीतर समस्त भारत का भ्रमण करने का लक्ष्य रखा गया है. उन्होंने कहा कि मिट्टी बचाओ अभियान में अधिक से अधिक लोग जुड़ें, ताकि आने वाली पीढ़ी को धरती सुरक्षित रखी जा सके.

Tags: Himachal pradesh, Manali, Manali tourism, Shimla News



Source link