Russia-Ukraine War News Update: रूस-यूक्रेन के बीच पिछले 5 महीने से जंग जारी है. युद्ध में रूसी सेना लगातार पूर्वी-दक्षिणी शहरों पर तेज हमले कर रही है. यूक्रेन की सेना के अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को रूसी सैनिकों ने सूमी क्षेत्र में 150 से अधिक मिसाइलें दागीं. हालांकि, अभी तक हताहतों के बारे में साफ जानकारी नहीं मिल पाई है. यूक्रेन एयरफोर्स ने बताया कि 24 फरवरी यानी जंग शुरू होने के बाद से अब तक रूस ने 3000 से अधिक मिसाइलें दागी हैं.
वहीं, रूसी सेना ने सोमवार को दोनेस्क क्षेत्र के तोरेस्क शहर पर गोलाबारी की, जिसमें 5 की मौत हो गई. उधर, यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने देशद्रोह के आरोप में अपने सुरक्षा प्रमुख इवान ककानोव और महाभियोजक इरयाना वेनेदिकतोवा को बर्खास्त कर दिया.
आइए जानते हैं रूस और यूक्रेन के बीच जंग के लेटेस्ट अपडेट…
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने 100 से ज्यादा नए कानून पास किए हैं. इनमें से कई कानूनों को यूक्रेन में जारी युद्ध से जोड़कर देखा जा रहा है. रूस ने पास हुए कानूनों में एक कानून के मुताबिक अब रूसी अधिकारियों को किसी संदिग्ध शख्स को विदेशी एजेंट मान सकती है.
यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने देशद्रोह के आरोप में अपने सुरक्षा प्रमुख इवान ककानोव और महाभियोजक इरयाना वेनेदिकतोवा को बर्खास्त कर दिया.
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की का कहना है कि यूक्रेनी सेना युद्ध के मैदान में रूस को कड़ी टक्कर दे रही है. राष्ट्रपति ने वीडियो मैसेज जारी कर कहा कि पश्चिमी हथियारों की आमद युद्ध से मैदान में स्थिति बदल रही है. यूक्रेनी सेना अब रूसी सेना के कब्जे वाले इलाकों को खाली करवा रही है. वहीं, रूसी सेना के नए क्षेत्रों में कब्जा करना भी चुनौती है.
यूक्रेन सेना ने स्लोवियास्क और बखमुट में रूसी सैनिकों को कड़ी टक्कर दी. इससे रूसी सैनिक पीछे हटने को मजदूर हो गए. यूक्रेन सशस्त्र बलों के जनरल स्टाफ ने सोमवार शाम को यह जानकारी दी है.
यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा का कहना है कि अगर बेलारूस की सेना यूक्रेनी सीमा को पार करती है तो बेलारूस से राजनायिक संबंध तोड़ देगा.
तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तईप एर्दोआन ने एक बार फिर स्वीडन और फिनलैंड की नाटो के लिए सदस्यता की प्रक्रिया को फ्रीज करने की धमकी दी है. उन्होंने कहा कि हमने स्वीडन और फिनलैंड को नाटो की सदस्यता देने की प्रक्रिया कुछ शर्तों के साथ शुरू की थी. अगर ये देश हमारी शर्तों को पूरा नहीं करते हैं तो हम सदस्यता की प्रक्रिया को रोक देंगे.
तुर्की के बायरकटार ड्रोन निर्माता ने रूस को आपूर्ति से इनकार कर दिया है. उसने साफ किया कि हम यूक्रेन के समर्थन में खड़े हैं. हमने कभी रूस को अपने उत्पादों की आपूर्ति नहीं की है और न ही आगे करेंगे.
रूसी सेना के यूक्रेन पर मिसाइल हमलों में अब तक 353 यूक्रेनी बच्चों की मौत हो चुकी है. वहीं, 662 बच्चे घायल हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सर्वाधिक 353 बच्चों की मौत दोनेस्क क्षेत्र में हुई है. खारकीव में 191, कीव में 116 और खेरसॉन में 52 बच्चों की मौत हुई.
यूक्रेन ने भी रूस की कार्रवाई का मुंहतोड़ जवाब दिया है. पिछले 24 घंटे में यूक्रेनी सेना ने रूस के 160 से अधिक सैनिकों को मार गिराया. 24 फरवरी से शुरू इस युद्ध में 17 जुलाई तक यूक्रेन ने रूस के करीब 38,300 सैनिकों को मार गिराया है.
यूक्रेन सशस्त्र बलों ने दुश्मन के 1,684 टैंक, 3,879 बख्तरबंद लड़ाकू वाहन, 846 आर्टिलरी सिस्टम, 248 एंटी-एयरक्राफ्ट गन, 110 एयर डिफेंस सिस्टम को नष्ट कर दिया. साथ ही 220 युद्धक विमान, 188 हेलीकॉप्टर, 688 यूएवी, 166 क्रूज मिसाइल, 15 युद्धपोत/कटर, 2,746 ट्रक-टैंकर नष्ट कर दिए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : July 19, 2022, 06:55 IST