शिमला. देश के राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए तैयारियों जोरों पर हैं. इसी कड़ी में हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला स्थित विधानसभा में चुनाव के लिए मत पेटी और अन्य चुनाव सामग्री पहुंच गई. मंगलवार शाम पौने 5 बजे राष्ट्रपति चुनाव के लिए मत पेटी, मत पत्र, मतदाता सूची विशेष पैन और अन्य आवयश्क सामग्री पहुंची. इस चुनाव के हिमाचल प्रदेश विधानसभा के सचिव यशपाल शर्मा को एआरओ बनाया गया है.