यूक्रेन के विन्नित्सिया में रूस ने किए 3 मिसाइल अटैक, 23 लोगों की मौत; जंग के अपडेट


Russia-Ukraine War News Update: रूस और यूक्रेन के बीच 24 फरवरी से जंग जारी है. रूस ने यूक्रेन के विन्नित्सिया शहर पर एक के बाद एक 3 मिसाइल अटैक किया है. इसमें 23 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 100 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं. मरने वालों में 3 बच्चे भी शामिल हैं. मलबे में दबे लोगों को निकाला जा रहा है. रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है.

यूक्रेन की स्टेट इमरजेंसी सर्विस (एसईएस) ने हमले की पुष्टि की है. यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय ने यह दावा किया है. रूस की मिसाइलों ने मध्य यूक्रेन के विन्नित्सिया शहर के नागरिक इमारत और सांस्कृतिक केन्द्र पर हमला किया है.

इसके साथ ही आइए जानते हैं रूस और यूक्रेन जंग के बड़े अपडेट…

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |

FIRST PUBLISHED : July 15, 2022, 06:48 IST



Source link