ऊना. हिमाचल प्रदेश लोक निर्माण विभाग में मल्टीटास्क वर्कर की भर्ती को लेकर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. ऊना जिला मुख्यालय से जलग्रां में स्थित सरकारी स्कूल में भर्ती प्रक्रिया को लेकर डॉक्युमेंटेशन और इसके साथ-साथ शारीरिक दक्षता परीक्षा भी ली जा रही है. विभाग के अधीक्षण अभियंता जीएस राणा और अधिशाषी अभियंता राजेश शर्मा के साथ-साथ अन्य तमाम अधिकारी कर्मचारी भी इस भर्ती प्रक्रिया को मुकम्मल करने में जुटे हैं. भर्ती प्रक्रिया के दौरान हरोली में 55, ऊना में 33, बंगाणा में 99, चिंतपूर्णी में 108 और गगरेट में 69 पदों पर मल्टीटास्क वर्कर्स की भर्ती की जाएगी.
दरअसल, लोक निर्माण विभाग में भर्ती किए जा रहे मल्टीटास्क वर्कर्स में पुरुषों को 50 किलो सीमेंट की बोरी उठाकर 50 मीटर तक चलाया जा रहा है, जबकि महिलाओं को 25 किलो की सीमेंट की बोरी उठाकर इतनी ही दूरी तय करने के लिए पैमाना निर्धारित किया गया है. पीडब्ल्यूडी के अधिशाषी अभियंता राजेश शर्मा ने बताया कि ऊना के दोनों सब डिवीजन में मल्टी टास्क वर्कर्स के 88 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया चल रही है.
अधीक्षण अभियंता जीएस राणा खुद जिला में अलग-अलग स्थानों पर चल रही भर्ती प्रक्रिया में व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे है. इसी कड़ी के तहत उन्होंने ऊना डिवीजन की जलग्रां में चल रही भर्ती प्रक्रिया में भी पहुंचकर व्यवस्थाओं को जांचा. जीएस राणा ने बताया कि जिला में 364 मल्टी टास्क वर्कर्स की भर्ती प्रक्रिया को पारदर्शी तरीके से पूरा किया जा रहा है. वहीं, भर्ती के नियमों को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं. खासकर सीमेंट की बोरी उठवाने को लेकर सोशल मीडिया पर प्रदेश के युवा सवाल उठा रहे हैं. नौकरी में लगने के बाद मल्टीटास्क वर्कर को 4500 रुपये वेतन मिलेगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Himachal Government, Himachal pradesh, Shimla News
FIRST PUBLISHED : July 16, 2022, 08:36 IST