मंडीः कंप्यूटर क्लास के लिए गई 21 वर्षीय युवती लापता, भाई को भेजा मैसेज- जबरदस्ती ले जा रहे हैं


मंडी. हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में गोहर पुलिस थाना के तहत बाढू क्षेत्र की एक 21 वर्षीय युवती सदिंग्ध हालात में लापता हो गई. शिकायत मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. युवती की किडनैपिंग का अंदेशा जताया जा रहा है.

जानकारी के अनुसार, गोहर पुलिस को मिली शिकाययत में बाढू के व्यक्ति ने बताया कि 21 वर्षीय बेटी मंगलवार को हर रोज की तरह सुबह 10 बजे घर से कंप्यूटर कोर्स करने के लिए चैलचौक गई थी, लेकिन शाम तक तक घर नहीं लौटी तो उन्होंने उसकी हर जगह तलाश की. रिश्तेदारों के यहां भी पता किया. लेकिन उसका कोई भी अता-पता नहीं चला. बाद में उसकी बेटी ने भाई को मोबाइल पर मैसेज किया कि कोई उसे जबरदस्ती बंजार जिला कुल्लू ले गया है. उन्हें शक है कि लुहरी-थलोट का रहने वाला एक युवक उसकी बेटी को जबरदस्ती भगाकर ले गया है. इस पर पुलिस ने धारा 363, 366 IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

उधर, बुधवार को मामले की पुष्टि करते हुए एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि शिकायत मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है.उन्होंने कहा कि मोबाइल लोकेशन के आधार पर युवती को ढूंढने का पूरा प्रयास किया जाएगा.

Tags: Himachal Police, Mandi Crime News



Source link