प्रियंका चोपड़ा की नई तस्वीरों को देख फिर धड़का निक जोनास का दिल, ऐसे जताया प्यार


ग्लोबल एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) वो स्टार हैं, जिनके चर्चे सिर्फ बॉलीवुड (Bollywood) में ही नहीं बल्कि हॉलीवुड (Hollywood) में ही खूब होते हैं. सोशल मीडिया (Social Media) पर एक्टिव ‘देसी गर्ल’ अक्सर अपने नए पोस्ट के लिए सिर्फ फैंस को ही सरप्राइज्ड नहीं करतीं, बल्कि कई बार तो अपनी तस्वीरों के जरिए वह अपने पति निक जोनास (Nick Jonas) को भी हैरान कर देती हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी नई दो तस्वीरों और वीडियो शेयर कर निक का दिल एक बार फिर धड़का दिया.

प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने अपनी ग्लैमरस तस्वीरों को साथ एक वीडियो शेयर किया है. तस्वीर में ‘देसी गर्ल’ व्हाइट कलर की शर्ट में नजर आ रही हैं और उन्होंने अपने बालों को खुला रखा है. तस्वीरों को देख निक जोनास (Nick Jonas) खुद को रोक नहीं पाए और तस्वीरों पर रिएक्ट कर बैठे.

प्रियंका चोपड़ा ने अपनी ये तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में KISS वाली इमोजी के साथ लिखा है- ‘स्नैक’. प्रियंका का ये लिक उनकी अपकमिंग वेब सीरीज ‘सिटाडेल’ (Citadel) से है. हाल ही में वह पैरिस में अपनी एक ब्रांड ट्रिप के बाद शूटिंग सेट पर लौट आई हैं और उन्होंने ये तस्वीरें फैंस के लिए शूटिंग सेट से ही शेयर की हैं.

बॉलीवुड और हॉलीवुड के कई दोस्तों के साथ फैंस भी प्रियंका की इस तस्वीर पर रिएक्ट कर रहे हैं. निक जोनास ने प्रियंका की तस्वीर पर रिएक्ट करते हुए सरप्राइज इमोजी शेयर करने के साथ ही लिखा है- ‘Wow’.

Priyanka Chopra, Priyanka Chopra News, Priyanka Chopra New Pics, Priyanka Chopra new pics from Citadel sets, Nick Jonas react on Priyanka Chopra Post, Social Media, Viral Post, प्रियंका चोपड़ा, निक जोनास

एक्ट्रेस के कई फैंस भी उनकी खूबसूरती की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. निक के कॉमेंट पर लोग उन्हें जवाब दे रहे हैं. एक शख्स ने लिखा- ‘तुम बहुत ज्यादा किस्मत वाले हो’. वहीं, एक शख्स ने लिखा- ‘हां, निक हम तुम्हारी फीलिंक्स समझ रहे हैं’.

प्रियंका के वर्क फ्रंट की बात करें तो प्रियंका की अपकमिंग वेबसीरीज ‘सिटाडेल’ एक स्पाय थ्रिलर में नजर आने वाली हैं. इसके साथ वह हॉलीवुड फिल्म ‘एंडिंग थिंग्स’ और ‘इट्स ऑल कमिंग बैक टू मी’ का भी हिस्सा हैं. पीसी फरहान अख्तर की फिल्म ‘जी ले जरा’ में भी नजर आएंगी.

Tags: Nick Jonas, Priyanka Chopra



Source link