नई दिल्ली। एक बड़ी खबर आने वाली 28 मई को संसद भवन (न्यू पार्लियामेंट हाउस) की नई सत्ता के उद्घाटन के लक्ष्य में अब केंद्रीय वित्त मंत्रालय 75 रुपये (75 रुपये का सिक्का) का सिक्क जारी करने की घोषणा की है। इस बाबत आज यानी गुरुवार को केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने घोषणा की है। जानकारी के अनुसार इस सिक्के पर नए संसद भवन परिसर की तस्वीर दिखाई जाएगी। पता हो कि, पीएम नरेंद्र मोदी 28 मई को नए संसद भवन परिसर का उद्घाटन करेंगे।
मिलावट से बन जाएगा
उसी सूचना के अनुसार, 75 रुपये के इस सिक्के पर संसद परिसर की सुंदर छवि होगी। ये सिक्स 44 अवैधानिकों का होगा। वहीं इस खास सिक्के में 50% सिल्वर, 40% ताब, 5% निकल और 5% जस्ता का मिश्रण होगा। इसका वजन करीब 35 ग्राम होगा। कोलकाता के मिंट में बनाया गया है ये सिक्कड़।
वित्त मंत्रालय 28 मई को नए संसद भवन के उद्घाटन के उपलक्ष्य में 75 रुपये का विशेष सिक्का लॉन्च करेगा। pic.twitter.com/NWnj3NFGai
– एएनआई (@ANI) मई 26, 2023
ये गुण हैं
- इस सिक्के पर सत्यमेव जयते लिखा होगा।
- सिक्के पर अशोक स्तंभ भी उकेरा जाएगा।
- सिक्के की बांयी तरफ देवनागरी भाषा में भारत और अंग्रेजी में इंडिया लिखा होगा।
- इस विशेष सिक्के के ऊपर देवनागरी भाषा में संसद भवन होगा।
- इसके नीचे संसद भवन परिसर की तस्वीर छपी होगी।
- सिक्कों का डिज़ाइन भी संविधान की पहली अनुसूची के अनुसार दिए गए निर्दिष्ट के अनुसार है।
- सिक्के पर रुपये का लोगो होगा और 75 का मूल्यवर्ग लिखा होगा।
जानकारी हो कि पिछले 10 दिसंबर 2020 को नए संसद भवन के निर्माण का कार्य शिलान्यास हुआ था। वहीं इस खुबसूरत संसद भवन के नए परिसर के निर्माण में 861 करोड़ रुपये की लागत का अनुमान लगाया गया था, लेकिन बाद में इसके निर्माण में करीब 1200 करोड़ रुपये खर्च हुए थे। हालांकि अब संसद भवन की नई सत्ता के उद्घाटन को लेकर राजनीति प्रबल है। दरअसल विपक्षी पार्टियां राष्ट्रपति से नए संसद भवन परिसर का उद्घाटन करने वाले लोगों की मांग कर रही हैं।