हाइलाइट्स
15 फीट लंबा अजगर देखे जाने से माजरा गांव के लोगों खौफ में हैं
ग्रामीणों ने अजगर को पकड़ने के लिए वन विभाग से गुहार लगाई है
नालागढ़. हिमाचल प्रदेश के सबसे बड़े ओद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ के तहत माजरा पंचायत में सड़क पर 15 फीट लंबा अजगर दिखने से लोगों में दशहत का माहौल है. बताया जा रहा है कि एक युवक जो पेशे से फोटोग्राफर है वह किसी कार्यक्रम के बाद रात को करीब साढ़े दस बजे अपने घर जा रहा था, अचानक माजरा के पास सुनसान जंगल की सड़क पर 15 फीट का अजगर सामने आ गया. अजगर को देखकर युवक घबरा गया और उसने गाड़ी रोक ली. कार को पीछे लिया. इसी दौरान युवक ने अपनी गाड़ी के शीशे बंद करके गाड़ी की लाइटें जलाकर अजगर की वीडियो बना ली.
वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कैसे एक अजगर किनारे से होकर सड़क पर आ जाता है और और किस तरह वह सड़क पर कुछ समय के लिए रुकता है और उसके बाद गाड़ी की लाइट को देखकर फिर वापस जंगल की ओर चला जाता है. अजगर के सड़क पर आने के बाद क्षेत्र वासियों में खौफ का माहौल है. लोगों का कहना है कि लोग दिन-रात काम करने के लिए इसी रास्ते से होकर जाते हैं. लोगों ने सरकार व फॉरेस्ट महकमे से इस अजगर को पकड़कर कहीं और छोड़े जाने की मांग की है.
अजगर देखते ही डर गया फोटोग्राफर
इस बारे में मीडिया से बातचीत करते हुए फोटोग्राफर बग्गा धीमान ने बताया कि वह एक फंक्शन के बाद अपने घर की ओर जा रहा था. जैसे ही वह माजरा गांव से पीछे सुनसान जंगल के पास पहुंचा तो अचानक सड़क पर एक अजगर दिखाई दिया. इससे वह डर गया और उसने अपनी गाड़ी वहीं रोक ली. फोटोग्राफर ने बताया कि इसी दौरान जब अजगर सड़क के बीच में था और कुछ ही देर में अजगर एक सिरे से आता है और दूसरे सिरे को जाने की कोशिश करता है लेकिन गाड़ी की लाइट को देखकर सड़क के बीच सुस्त होकर रुक जाता है. कुछ समय बाद फिर वापिस जंगल की और चला जाता है.
वन विभाग से अजगर को पकड़ने की गुहार
फोटोग्राफर ने बताया कि उसने अपनी गाड़ी के शीशे बंद करने के बाद इस अजगर की वीडियो बना ली. फोटोग्राफर ने कहा कि इसी रास्ते से होकर उनके गांव के लोग अपने अपने कामों को जाते हैं. उन्होंने सरकार व फॉरेस्ट विभाग से इस अजगर को पकड़ने की मांग उठाई है ताकि कोई अनहोनी किसी के साथ ना हो सके.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Himachal pradesh news, Nalagarh News
FIRST PUBLISHED : July 19, 2022, 22:33 IST