इंसान के लिए सर्दी-खासी बीमारी है. इन बीमारियों के सिम्पटम्स तुरंत देखने के लिए मिल जाते हैं. ऐसे में लोग इसका मेडिकल उपचार कर लेते हैं. डॉक्टर्स से विजिट के बाद दवाइयां लेकर ठीक हो जाते हैं. लेकिन आज भी मेन्टल हेल्थ को बेहद लाइटली लिया जाता है. लोग डिप्रेशन में चले जाते हैब और इस बारे में किसी से डिस्कस भी नहीं करते. सोशल मीडिया पर अमेरिका (America) में हुए एक हॉट एयर बैलून दुर्घटना (Deadliest Hot Air Balloon Accident) ने लोगों को हिला कर रख दिया. इस एक्सीडेंट में 16 लोगों की मौत हो गई.
बताया जा रहा है कि जो शख्स हॉट एयर बैलून उड़ा रहा था, वो डिप्रेशन का शिकार था.
ये एक्सीडेंट छह साल पहले हुए था. यानी 30 जुलाई 2016 को ये दुर्घटना हुई थी. इसमें बैलून में सवार 15 यात्री और पायलट सहित 16 लोग थे. सभी की इसमें जलकर मौत हो गई थी. बाद में जब इस दुर्घटना की जांच की गई, तो पता चला कि पायलट डिप्रेशन का मरीज था. उसके फैसले उस दिन इस लायक नहीं थे कि उसे बैलून उड़ाने की परमिशन दी जाती. लेकिन लोगों के लिए मेंटल बीमारी अहम नहीं होता. इस कारण उसे बैलून उड़ाने की जिम्मेदारी दे दी गई और सबकी मौत हो गई.
हाई वोल्टेज तार से हुई थी टक्कर
15 यात्रियों के साथ पायलट ने इस उड़ान को शुरू किया था. इसके बाद जाने उसका क्या मन हुआ कि उसने बैलून को मैदान के पास लगे हाई वोल्टेज तारों के पास उड़ाना शुरू कर दिया. किया था या फिर हवा के दवाब से ऐसा हुआ, ये सामने नहीं आ पाया. लेकिन अचानक ही बैलून इन तारों के चपेट में आ गया और उसमें आग लग गई. इसे अभी तक हॉट एयर बैलून एक्सीडेंट में दूसरे वर्स्ट केस में गिना जाता है.
दो मिनट में जले 16 लोग
जानकारी के मुताबिक़, Heart of Texas Balloon Ride की ये उड़ान 06:58 में शुरू हुई थी. इसके बाद 07:42 में ये तार की चपेट में आ गया. सिर्फ दो मिनट बाद ही वहां मदद आ गई लेकिन इस दो मिनट में ही सारे लोग जलकर मर गए. बाद में National Transport Safety Board ने इस मामले की जाँच की. इसमें सामने आया कि पायलट डिप्रेशन में था और इसकी कुछ दवाइयां खा रहा था. रिपोर्ट में कहा गया कि ये दवाइयां ही इस एक्सीडेंट की वजह बन गया. वजह जो भी रही, इसमें 16 लोग मारे गए और लंबे समय के लिए लोगों के जेहन में ये दर्दनाक घटना छप गई.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Ajab Gajab, Khabre jara hatke, OMG, Weird news
FIRST PUBLISHED : July 31, 2022, 07:15 IST