वॉशिंगटन. सोशल मीडिया साइट ट्विटर और दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क के बीच मार्केट की दुनिया की सबसे चर्चित डील सफल नहीं हो पाई. मस्क ने ट्विटर के साथ 44 बिलियन डॉलर की डील रद्द कर दी. जिसके बाद ट्विटर और मस्क के बीच ट्वीट वार छिड़ चुका है. ट्विटर द्वारा उन पर मुकदमा चलाने की खबर पर मस्क ने एक गूढ़ लेकिन मजेदार ट्वीट किया है. ट्विटर द्वारा मस्क पर मुकदमे की खबर आने के कुछ ही मिनटों के बाद मस्क ने ट्वीट किया ‘Oh the irony lol’ (“जरा विडंबना देखिए”). हालांकि मस्क के ट्वीट से यह साफ पता नहीं चलता कि उन्होंने यह ट्वीट ट्विटर द्वारा उन पर मुकदमा चलाने की खबर पर किया है, लेकिन टेस्ला प्रमुख के ट्वीट की टाइमिंग से कोई भी समझ सकता है कि यह ट्वीट उन्होंने किसके लिए किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ट्विटर द्वारा दायर मुकदमे में ट्विटर ने मस्क को पाखंडी कहा है.
ट्विटर ने क्या आरोप लगाए हैं?
एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार मुकदमे में ट्विटर ने कहा है कि मस्क ने समझौते के अपने कानूनी दायित्वों को पूरा नहीं किया है. इसके साथ ही कुछ बकाया शर्तों की संतुष्टि के बिना समझौते की डील को रद्द किया है. ट्विटर ने आगे कहा कि यह मुकदमा मस्क को आगे किसी भी प्रकार के उल्लंघनों से रोकने के लिए भी दर्ज किया गया है. मस्क ने ट्विटर से कई विचारों के बारे में बात की थी, जिन्हें वह ट्विटर पर लागू करना चाहते थे, जिसमें फ्री स्पीच को बढ़ाने और फेक कंटेंट को कम करना शामिल था.
ट्विटर ने साझा नहीं की फेक अकाउंट की जानकारी
हालांकि बाद में मस्क ने 44 बिलियन डॉलर की इस बिजनेस डील को रद्द करने की घोषणा की. उन्होंने ट्विटर पर आरोप लगाया था कि ट्विटर ने डील की कई शर्तों का उल्लंघन किया. दरअसल मस्क ने ट्विटर पर बॉट अकाउंट (फेक अकाउंट) की जानकारी मांगी थी. मस्क ने ट्विटर के साथ डील को रद्द करते हुए कहा था कि ट्विटर उन्हें बॉट अकाउंट (फेक अकाउंट) की जानकारी साझा नहीं कर रहा है.
पहले भी उड़ा चुके हैं मजाक
मस्क ने कंपनी को खरीदने के लिए मजबूर किए जाने को लेकर कानूनी लड़ाई शुरू करने के लिए ट्विटर का मजाक उड़ाया था. 11 जुलाई को मस्क ने अपने टि्वटर हैंडल पर एक हंसती हुई तस्वीर शेयर करते हुए कंपनी की धमकियों का मजाक बनाया था. उन्होंने अपने ट्वीट में कहा था ‘पहले उन्होंने (टि्वटर) कहा कि मैं उनकी कंपनी खरीद नहीं सकता. बाद में बोले कि वे बॉट (फर्जी अकाउंट) का खुलासा नहीं कर सकते और अब वह मुझे अदालत के जरिये टि्वटर को खरीदने के लिए मजबूर करना चाहते हैं, लेकिन अब उन्हें अदालत में बॉट का खुलासा भी करना होगा.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Business, Elon Musk, Twitter, Twitter war
FIRST PUBLISHED : July 13, 2022, 12:16 IST