जॉनी डेप से केस हारते ही बदले एम्बर हर्ड के मिजाज, एक्स हसबैंड के लिए जाहिर किया प्यार!


मुंबईः हॉलीवुड स्टार जॉनी डेप (Johnny Depp) और उनकी पूर्व पत्नी एम्बर हर्ड (Amber Heard) के बीच चल रहा मानहानि केस बीते दिनों चर्चा में छाया रहा. इस मानहानि केस में ‘पाइरेट्स ऑफ द करेबियन’ एक्टर ने जीत हासिल की थी. हॉलीवुड सुपरस्टार के अपनी पत्नी पर किए इस केस (Johnny Depp Amber Heard Defamation Case) पर दुनियाभर की नजरें टिकी थीं. बीते दिनों अपने पूर्व पति जॉनी डेप पर मारपीट करने जैसे गंभीर आरोप लगाने वाली एम्बर हर्ड के मिजाज अब बदले-बदले से लग रहे हैं. इन दिनों एम्बर का एक इंटरव्यू चर्चा में है, जिसमें उनका कहना है कि वह एक्टर से आज भी प्यार करती हैं.

एक इंटरव्यू में एम्बर हर्ड ने अपने पूर्व पति जॉनी डेप को लेकर बात की, जिसमें हर्ड ने कहा कि वह आज भी जॉनी डेप से प्यार करती हैं. एक्ट्रेस का यह इंटरव्यू अब चर्चा में आ गया है. एम्बर हर्ड ने एनबीसी को इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने जॉनी डेप के बारे में खुलकर बात की और कहा कि उन्हें आज भी अपने एक्स हसबैंड से प्यार है.

क्या बोलीं एम्बर हर्ड?
एम्बर कहती हैं- ‘अपने रिश्ते को बचाने के लिए मैंने काफी कोशिशें कीं. मैं आज भी प्यार करती हूं. लेकिन, मैं अपनी जिंदगी के आखिरी दिन तक अपनी गवाही में दिए एक-एक शब्द पर कायम रहूंगी. मैंने बहुत सारी गलतियां की हैं, लेकिन मैंने हमेशा सच ही कहा है. उनके (जॉनी डेप) की वकील ने जूरी को असल मुद्दों से भटकाने का अच्छा काम किया. ये पूरे केस की सबसे खराब बात है.’

आज भी उनसे प्यार करती हूंः जॉनी डेप
एम्बर आगे कहती हैं- ‘उनके साथ अपने रिश्ते को लेकर मैंने कई गलत बातें कहीं. मैंने डरावने तरीके से व्यवहार किया. मैं आज भी उनसे प्यार करती हूं और पूरे दिल से करती हूं. मैंने इस रिश्ते को बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन ऐसा नहीं कर पाई.’ बता दें, जॉनी डेप पर उनकी पूर्व पत्नी एम्बर हर्ड ने उनके साथ गलत व्यवहार और मारपीट करने का आरोप लगाया था.

जॉनी डेप ने दाखिल किया था मानहानि केस
एम्बर के आरोपों को गलत बताते हुए डेप ने उनके खिलाफ मानहानि का केस दाखिल किया था. जो बीते दिनों खूब चर्चा में रहा. सिर्फ अमेरिका में ही नहीं, पूरी दुनिया में यह केस काफी चर्चा में रहा. इसका टीवी पर भी सीधा प्रसारण किया गया था. जिसकी कुछ क्लिप्स के चलते हर्ड ट्रोल्स के निशाने पर भी रहीं. कोर्ट ने 1 जून को जॉनी डेप के हक में फैसला किया और एम्बर हर्ड को एक्टर को मुआवजा देने को कहा. जिसके बाद अभिनेता ने अपनी जीत सेलिब्रेट की.

Tags: Entertainment news., Hollywood, Hollywood stars



Source link