जॉनी डेप (Johnny Depp) अपनी पूर्व पत्नी एंबर हर्ड के खिलाफ मानहानि के मुकदमे के खत्म होने के बाद से सुर्खियों में बने हुए हैं. स्टार ने एक फैन/बार मैनेजर के साथ बातचीत करके सभी को हैरान कर दिया. जब उन्हें पता चला कि बार मैनेजर प्रेग्नेंट हैं, तो उन्होंने पैरेंटिंग पर उन्हें कुछ जरूरी सलाह देना सही समझा.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इंग्लैंड के न्यूकैसल में ब्रिज टैवर्न पब की मैनेजर लॉरेन व्हिटिंगटन तब अपनी शिफ्ट में थीं, जब जॉनी डेप, म्यूजीशियन सैम फेंडर और जेफ बेक के साथ पब पहुंचे. जॉनी पब में अपनी पूर्व पत्नी एंबर हर्ड के खिलाफ मानहानि के मुकदमे में फैसला सुनाए जाने से ठीक एक घंटा पहले पहुंचे थे.
जॉनी डेप पर लोगों ने घंटे भर नहीं दिया था ध्यान
मैनेजर ने खुश होते हुए बताया, ‘हम में से कोई भी इस पर विश्वास नहीं कर पाया कि उन पर किसी ने करीब घंटे भर ध्यान नहीं दिया था कि वे जॉनी डेप थे जो एक कोने में जेफ बेक के साथ मछली और चिप्स खा रहे थे.’

जॉनी डेप के दुनिया भर में लाखों फैंस हैं. (Instagram/reemidepp)
मैनेजर ने जॉनी डेप के साथ यादगार पलों को किया साझा
उन्होंने खुशी और हैरानी जताते हुए कहा, ‘सिक्योरिटी गार्ड आए और पूछने लगे कि क्या कोई रास्ता है, जिससे हम सैम फेंडर को बिना लोगों की नजरों आए ला सकें. हमने अपने टैरेस को बंद कर दिया, ताकि वे वहां जा सकें. वे वाकई में आभारी थे और कुछ घंटों के लिए रुके. जॉनी और जेफ के जाने के बाद सैम लंबे समय तक रुके रहे.’
जॉनी डेप ने जब मैनेजर को दी पैरेंटिंग से जुड़ी सलाह
मैनेजर ने जॉनी के साथ कुछ तस्वीरें क्लिक कीं. उन्होंने आगे बताया, ‘उन्होंने देखा कि मैं प्रेग्नेंट हूं और मुझसे पूछा कि डिलीवरी को कितना वक्त बाकी है. तब उन्होंने मुझे नैपीज, नींद कम आने और पैरेंट्स बनने के शुरुआती कुछ हफ्तों को लेकर सलाह दी. वे अपने बच्चों के बारे में भी बात कर रहे थे, जो अब बड़े हो गए हैं. उन्होंने बताया कि पैरेंट होना कितना जादुई एहसास है.’
मैनेजर ने जॉनी के साथ हुई यादगार मुलाकात के बारे में आगे बताया कि वे फैसला सुनाए जाने से घंटे भर पहले चले गए थे. इसे लेकर उनकी एक जूम कॉल थी. हमने उन्हें शुभकामनाएं दीं और विनम्र होने के लिए शुक्रिया कहा.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Hollywood, Hollywood stars
FIRST PUBLISHED : June 08, 2022, 16:57 IST