जस्टिन बीबर को हुआ Ramsay Hunt Syndrome, जानें क्यों और कैसे होती है ये खतरनाक बीमारी


हॉलीवुड (Hollywood) के फेमस सिंगर्स में से एक जस्टिन बीबर (Justin Beiber) के फैंस दुनियाभर में हैं. हाल ही में उन्होंने अपने शोज कैंसिल कर दिए थे, जिससे उनके फैंस काफी नाराज हो गए थे. शोज कैंसिल किस कारण से किए अब उन्होंने ये खुलासा किया है, जिसके बाद से फैंस उनकी सेहत को लेकर चिंतित हैं. हॉलीवुड सिंगर काम छोड़ रेस्ट पर इसलिए गए हैं, क्योंकि वह एक खतरनाक बीमारी से ग्रसित हैं. फोटो साभार[email protected]/Instagram



Source link