चीनी बैंकों ने पैसों को निवेश बता लौटने से किया मना, भड़के लोग सड़कों पर उतरे


हेनान में कई रूरल बैंकों ने लोगों के पैसों को कई महीनों से रोक रखा है. 15 जुलाई को बैंकों को वादे के मुताबिक, लोगों को पहली किश्त देनी थी, लेकिन केवल कुछ ही लोगों को पैसे मिल पाए हैं. इससे ये सवाल भी उठ रहे हैं कि क्या चीनी बैंकों के पास देने के लिए पैसा ही नहीं बचा है. यानी चीनी बैंक दिवालिया हो गए हैं.



Source link