चिड़ियाघर में पहली बार शेरनी से मिला शेर, रोमांस से किया इंकार तो पलभर में मार डाला


चिड़ियाघरों में रहने वाले स्टाफ समय के साथ वहां के जानवरों से अटैच हो जाते हैं. खासकर तब जब उन्होंने जानवर को बचपन से पाला हो. इन दिनों अल्बामा के द बिर्मिंघम जू के स्टाफ अपने यहां एक शेरनी की मौत से काफी व्याकुल हैं. उन्होंने इस शेरनी को बचपन से पाला था. लेकिन उनकी आंखों के सामने ही शेरनी की मौत हो गई. शेरनी को कुछ दिनों पहले बाहर से लाए एक शेर ने (Lion Kills Lioness) मार डाला. पहले शेर ने उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया. उसके बाद चोट की वजह से शेरनी ने दम तोड़ दिया.

जानकारी के मुताबिक, शेर को पहली बार शेरनी के पास लाया गया था. ये उनकी पहली मुलाक़ात थी. इसी मुलाकात में शेर ने शेरनी पर अटैक कर उसकी जान ले ली. अटैक में शेरनी को काफी चोटें लगी थी. उसे गंभीर हालत में ज़ू वर्कर्स ने वहां से निकाला. लेकिन शेरनी की जान नहीं बचाई जा सकी. अपनी लाड़ली शेरनी की मौत से चिड़ियाघर के स्टाफ काफी उदास हैं. उन्होंने आकिलि नाम की इस शेरनी को बचपन से पाला था. बाहर से आए एक शेर ने पलभर में उसकी जान ले ली.

बेहद लाड़ली थी शेरनी
द बिर्मिंघम जू के कर्मचारियों ने बताया कि आकिलि काफी लंबे समय से चिड़ियाघर में रह रही थी. हाल ही में उससे मेटिंग के लिए जोश को बाहर से लाया गया था. ज़ू के मैनेजर ने बताया कि जानवरों का इस तरह से पहली बार मिलना काफी रिस्की होता है. और आकिलि की मौत इस बात को कंफर्म कर गया. जोश ने मिलन के कुछ ही देर में आकिलि को लहूलुहान कर दिया. आकिलि को तुरंत मेडिकल सुविधा दी गई. लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा गई.

lion kills lioness

चिड़ियाघर में छाई उदासी
आकिलि की मौत से चिड़ियाघर में उदासी का माहौल हो स्टाफ काफी दुखी हैं कि जिस शेरनी को उन्होंने बचपन से पाला उसकी इस तरह मौत हो गई. आकिलि एक तरह से परिवार का हिस्सा बन गई थी. उसका जन्म वैसे तो कोलोराडो के एक चिड़ियाघर में हुआ था. लेकिन दो साल की उम्र में ही उसे अल्बामा के चिड़ियाघर में लाया गया था. तब से 15 साल तक वो यहां के स्टाफ के साथ काफी घुलमिल गई थी. जब चिड़ियाघर के लोगों को लगा कि अब आकिलि को दूसरे शेर के साथ मेट करवाया जा सकता है. तब उसे जोश से मिलवाया गया. लेकिन ये फैसला आकिलि के लिए जानलेवा साबित हुआ.

Tags: Ajab Gajab, Khabre jara hatke, OMG, Weird news



Source link