हाइलाइट्स
विश्व रिकॉर्ड बनाने वाली डायना ने दावा किया है कि उनके नाखूनों की लंबाई एक सामान्य बस से अधिक है.
अपनी बेटी की याद में उन्होंने 25 साल से नाखून नहीं काटे.
डायना के दोनों हाथों के नाखूनों की लंबाई 42 फीट 10 इंच है.
नई दिल्ली: दुनिया भर में लोग वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के लिए तरह तरह के काम करते हैं. इस बीच अमेरिका की एक महिला ने अपने नाम एक अनोखा रिकॉर्ड दर्ज किया है. डायना आर्मस्ट्रांन्ग नाम की महिला ने दुनिया में सबसे लंबे नाखून का रिकॉर्ड बनाया है. इस रिकॉर्ड के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड ने डायना के नाम की घोषणा मंगलवार को की थी.
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के अनुसार अमेरिका के शहर मिनिसोटा की रहने वाली 63 वर्षीय डायना ने दोनों हाथों में सबसे लंबे नाखून रखने वाली महिला का रिकॉर्ड बनाया है. गिनीज बुक ऑप वर्ल्ड रिकॉर्ड के अनुसार डायना के दोनों हाथों के नाखूनों की लंबाई 42 फीट 10 इंच है. बताया जा रहा है कि डायना ने पिछले 25 साल से नाखून नहीं काटे हैं.
डायना आर्मस्ट्रांन्ग महिला की उम्र 63 साल है. डायना ने इसी साल मार्च में सबसे लंबे नाखून रखने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था. इस रिकॉर्ड को अपने नाम करने के लिए उन्होंने 25 साल कड़ी मेहनत की है. बताया जा रहा है कि डायना ने पिछली बार अपने नाखून 1997 में काटे थे.
New record: Longest fingernails on a pair of hands (female)
Diana Armstrong (USA) has been growing her fingernails for over 25 years and has vowed to never cut them again…https://t.co/c8HTr4oDmd pic.twitter.com/7wnElFOn7M
— Guinness World Records (@GWR) August 2, 2022
सबसे लंबे नाखून के पीछे दर्द भरी कहानी
न्यूयॉर्क पोस्ट के मुताबिक विश्व रिकॉर्ड बनाने वाली डायना ने दावा किया है कि उनके नाखूनों की लंबाई एक सामान्य बस से अधिक है. उन्होंने नाखून न काटने के पीछे की वजह भी बताई. उन्होंने कहा कि उनकी एक बेटी लतीशा थी जिसकी उम्र 16 साल थी. अस्थमा की वजह से उसकी जान चली गई थी. डायना ने बताया कि उनकी बेटी हर हफ्ते नाखून काटती थी. अपनी मौत से एक दिन पहले भी लतीशा ने उनके नाखून साफ किए थे. अपनी बेटी की याद में उन्होंने 25 साल से नाखून नहीं काटे.
लंबे नाखूनों का विश्व रिकॉर्ड बनाने के लिए डायना को अपने जीवन में की तरह के बदलाव करने पड़े. जैसे उन्होंने गाड़ी चलाना छोड़ दिया, वे विंडो के बाहर हाथ नहीं रखती और वे अब शैलून भी नहीं जाती. डायना से पहले यह जिसके नाम था उनके नाखूनों की लंबाई 18 फीट से अधिक थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Guinness World Record, World record
FIRST PUBLISHED : August 05, 2022, 21:24 IST