शिमला. हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनावों से ठीक पहले कांग्रेस ने भाजपा के पूर्व अध्यक्ष खीमी राम और शिमला में भाजपा पूर्व पार्षद मनोज कुठियाला को कांग्रेस में शामिल कर बड़ी सेंधमारी की थी. अब कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी में बड़ी सेंध लगाई है. शनिवार को राजधानी शिमला में आप के दो नेताओं ने कांग्रेस का दामन थाम लिया. कांग्रेस चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष सुखविंद्र सिंह की मौजूदगी में आप के संस्थापक सदस्यों में से रहे हमीरपुर के नेता निक्का सिंह पटियाल और आप के सेक्रेट्ररी और मीडिया इंचार्ज रहे शीश पाल सकलानी कांग्रेस में शामिल हो गए. कांग्रेस मुख्यालय पर दोनों ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की है, लेकिन पार्टी कार्यालय में मौजूद प्रतिभा सिंह इस मौके पर शामिल नहीं हुईं. कांग्रेस कार्यालय की ओर से सूचना दी गई कि प्रतिभा सिंह एआईसीसी की वर्चुअल बैठक में व्यस्त होने के चलते मौजूद नहीं रही.
इस मौके पर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि कांग्रेस आम जन की पार्टी है और अन्य सभी दलों के कई नेता उनके संपर्क में हैं और कांग्रेस में शामिल होना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा से बड़े स्तर के कई नेता कांग्रेस में शामिल होंगे. कांग्रेस की गुटबाजी पर सुक्खू ने कहा कि 90 फीसदी कांग्रेस एकजुट है. कांग्रेस में शामिल होने के बाद निक्का सिंह ने कहा कि आप कि कथनी और करनी में अंतर है. सुक्खू से प्रभावित कांग्रेस में शामिल हुए हैं और ये सौभाग्य है.
निक्का बोले- आप में घुट रहा था दम
निक्का ने कहा कि आप में घुटन महसूस हो रही थी और इसलिए सांस लेने कांग्रेस में आए हैं. साथ ही कहा कि केजरीवाल अपने तरीके से स्टेट पर कब्जा करना चाहते हैं. दिल्ली के लोग हिमाचल में दखल दें, ये सही नहीं है. उन्होंने कहा कि आप में कार्यकर्ताओं की नहीं सुनी जाती, पार्टी के लिए अपनी गाड़ी में पूरे प्रदेश में ढेड़ लाख किलोमीटर यात्रा की. उन्होंने कहा कि आप नेता आम नहीं हैं वे हाई फाई हैं. कांग्रेस में शामिल की वजह पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि टिकट लेने और चुनाव लड़ने के लिए कांग्रेस में नहीं आए हैं.
21 और 22 को कांग्रेस का प्रदेर्शन
वहीं दूसरी ओर पार्टी प्रभारी के साथ वर्चुअल बैठक के बाद प्रतिभा सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा जांच एजेंसियों के दुरुपयोग के विरोध में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी 21 जुलाई को शिमला में राज्य स्तरीय और 22 जुलाई को जिला स्तर पर धरना प्रदर्शन आयोजित करेगी. अखिल भारतीय कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य प्रदेश मामलों के प्रभारी राजीव शुक्ला की अध्यक्षता में आयोजित वर्चुअल बैठक में केंद्र की मोदी सरकार द्वारा ईडी, इनकम टैक्स और सीबीआई की ओर दर्ज किए जा रहे मामले पर चर्चा हुई. कांग्रेस जांच ऐजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए कहा कि ये निंदनीय है. वर्तमान में कांग्रेस नेताओं पर झूठे आरोप लगा कर उन्हें परेशान किया जा रहा है. कांग्रेस एकजुटता के साथ इसका मुकाबला करेगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Himachal Pradesh Congress, Himachal pradesh news, Rahul gandhi, Shimla News
FIRST PUBLISHED : July 16, 2022, 18:43 IST