कांगड़ा के ट्रक ड्राइवर का परवाणू में मिला शव, मौत के पहले परिजनों को फोन कर बताई थी ये चौंकाने वाली बात


धर्मशाला. कांगड़ा जिला के एक ट्रक ड्राइवर का परवाणू में शव मिला है. शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू की. ट्रक चालक के शव की शिनाख्त कर ली गई है. इसके बाद स्थानीय पुलिस छानबीन मेंं जुट गई है. घटना के पहले ट्रक चालक ने अपने घर फोन पर ट्रक का सामान चोरी होने की जानकारी दी थी. इसके बाद उसका मोबाइल बंद हो गया और बाद में उसकी मौत की जानकारी ने परिवार को हिला दिया.

जानकारी के अनुसार करतार चंद पुत्र फौजू राम परवाणू में ट्रक ड्राइवर था. परिजनों ने बताया कि कुछ दिन पहले करतार चंद से उनका संपर्क नहीं हो पा रहा था. उनका फोन स्विच आफ आ रहा था. उसका लोकेशन नहीं मिलने के बाद परिजन परेशान हो गए. परिजनों को अनहोनी की आशंका हुई तो उन्होंने इस बारे में गगल थाने में शिकायत दी थी, जिसके बाद पुलिस ने उसकी खोज शुरू कर दी.

जांच में जुटी पुलिस, कई लोगों से पूछताछ
करतार चंद के लापता होने के बाद परिजनों ने थाने पहुंचकर पुलिस से मदद मांगी. पुलिस को दी गई ​शिकायत में कहा कि कुछ समय पहले करतार के ट्रक का सामान चोरी हुआ था. इस बारे में करतार ने परिजनों को फोन पर बताया था. इसी बीच करतार का फोन बंद आने लगा. बहरहाल शिकायत दर्ज करने के बाद परिजन परवाणू पहुंचे तो उन्हें पता चला कि करतार की मौत हो चुकी है. बहरहाल पुलिस मामले की छाबनीन कर रही है. इस मामले को लेकर कई लोगों से पूछताछ की जा रही है. परिजनों के बयान लिए गए हैं इसके साथ ही ड्राइवर की कॉल डिटेल जुटाई जा रही है.

Tags: Dharamsala news, Himachal Pradesh News Today, Kangra News



Source link