आलिया भट्ट और रणबीर कपूर (Alia Bhatt and Ranbir Kapoor) जल्द ही पेरेंट बनने वाले हैं. आलिया ने आज ही ये गुड न्यूज इंस्टाग्राम पर शेयर की है. इसी खबर के थोड़ी देर बाद एक और सेलेब्रिटी कपल ने जल्द ही माता-पिता बनने की खबर शेयर की. ‘क्रैश लैंडिंग ऑन यू’ स्टार्स ह्यून बिन और सोन ये-जिन (Son Ye-jin and Hyun Bin) ने भी बताया कि वे भी अपने जीवन में एक नए जीवन का स्वागत करने के लिए बहुत एक्साइटेड हैं. जहां Hyun Bin 39 साल के हैं, तो वहीं उनकी लाइफ पार्टनर Son Ye-Jin 40 साल की हैं.
इंस्टाग्राम पर एक खूबसूरत तस्वीर शेयर करते हुए सोन ये-जिन ने लिखा है, “आज, मैं आपके साथ कुछ खुशखबरी शेयर करना चाहती हूं. एक नया जीवन हमारे पास आ रहा है. मैं अभी भी कांप रही हूं लेकिन चिंता और एक्साइटमेंट के बीच मेरे शरीर में होने वाले बदलावों के कारण मैं इसे हर दिन जी रही हूं. मैं इमोशन्स से भरी हुई हूं, लेकिन मैं अभी तक अपने आसपास किसी को नहीं बता पाई हूं क्योंकि मैं बहुत सावधान हूं.” उन्होंने फैंस से धैर्य रखने के लिए भी कहा और आश्वासन दिया, “हम हमारी जिंदगी में आए इस अनमोल जीवन का ख्याल रखेंगे.”

(फोटो क्रेडिट : Instagram @yejinhand)
फैंस ने जमकर बरसाया प्यार
सोन ये-जिन के इस पोस्ट पर फैंस खूब प्यार बरसा रहे हैं और दिल वाले इमोजी के साथ जिंदगी की इस नई शुरुआत के लिए बधाइयां दे रहे हैं. इससे पहले मई महीने में बेबी बंप पर इशारा करने वाली एक तस्वीर के बाद ये अफवाहें उड़ी थीं कि सोन ये-जिन गर्भवती हैं, जिसके बाद जिन ने एक बयान जारी कर इन अफवाहों को खारिज कर दिया था, साथ ही कहा था कि “ये सही नहीं है. जैसे ही कोई अच्छी खबर आती है, तो हम सबसे पहले आप सभी को आधिकारिक तौर पर सूचना देंगे.”
इसी साल की थी शादी
‘क्लॉय’ स्टार ह्यून बिन और सोन ये-जिन साल 2018 में आई एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘द नेगोशिएशन’ में साथ नजर आए थे. दोनों की ‘क्रैश लैंडिंग ऑन यू’ ग्लोबली सुपरहिट रही थी. उन्होंने 1 जनवरी, 2021 को अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया था. कपल ने 31 मार्च 2022 को एक प्राइवेट सेरेमनी में शादी रचाई थी, जिसमें फैमिली मेंबर्स के अलावा सिर्फ करीबी दोस्त ही शामिल थे. साउथ कोरिया में हुई इस शादी को ‘मैरिज ऑफ सेंचुरी’ कहा जाता है. शादी के बाद कपल दो हफ्तों के लिए लॉस एंजेलिस में हनीमून मनाने गए थे, जो काफी चर्चा में रहा था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Entertainment news.
FIRST PUBLISHED : June 27, 2022, 21:48 IST