आकाशगंगा में ऐसा डांस आपने पहले कभी नहीं देखा होगा, नासा की दूरबीन से ली गई मरते हुए तारे की तस्वीर


वाशिंगटन.नासा ने अब तक की शक्तिशाली और अत्याधुनिक दूरबीन जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप से अंतरिक्षीय नेबुला NGC 3132 की ऐसी तस्वीर ली है जिसे इससे पहले कभी नहीं देखा गया था. इसे साउदर्न रिंग नेबुला कहते हैं. इसमें मरते हुए तारे को डांस की तरह करते हुए देखा जा सकता है. नासा ने इसे मरते हुए तारे का अंतिम नृत्य कहकर संबोधित किया है. नासा ने कहा है कि जब इस तारे को मरते हुए देखा जा रहा है तो यह बीच में गैस और धूल का एक छल्ला बना लेता है जो चारों दिशाओं में फैल जाता है. यह नाचते हुए प्रतीत होता है. आकाशगंगा में यह घटना हजारों प्रकाश वर्ष की दूरी पर घटित हुआ है जिसे अब तक की सबसे शक्तिशाली दूरबीन जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप ने कैप्चर किया है.

अब तक की सबसे शक्तिशाली दूरबीन से ली गई तस्वीर
नासा ने मंगलवार को अपनी नयी शक्तिशाली अंतरिक्ष दूरबीन से ली गईं इन्हीं तस्वीर को जारी की है. इनमें एक तस्वीर में एक मरते हुए तारे की झागदार नीली और नारंगी छवि शामिल है. इससे पहले सोमवार को इस दूरबीन से ली गई पहली तस्वीर जारी की गई जो आकाशगंगाओं से भरी है तथा यह ब्रह्मांड का अब तक का सबसे गहरा रूप प्रस्तुत करती है. मंगलवार को जारी की गईं चार अतिरिक्त तस्वीरों में ब्रह्मांड की और अधिक सुंदर छवि दिखाई देती है. इनमें से एक तस्वीर में पांच आकाशगंगाएं नृत्य की मुद्रा में दिखीं जो 29 करोड़ प्रकाशवर्ष दूर हैं.

प्रत्येक छवि एक नई खोज है
नासा प्रशासक बिल नेल्सन ने आज कहा, प्रत्येक छवि एक नयी खोज है और प्रत्येक मानवता को एक ऐसा दृश्य प्रदान करेगी जो हमने पहले कभी नहीं देखा है. जेम्स वेब अंतरिक्ष दूरबीन दस अरब डॉलर की लागत से तैयार हुई है. व्हाइट हाउस में सोमवार को एक कार्यक्रम में जारी की गई इसकी पहली तस्वीर ‘डीप फील्ड’ में अनेक तारे और विशाल आकाशगंगाएं दिखाई देती हैं. इसका अनावरण करने से कुछ सेकंड पहले, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने तस्वीर के बारे में कहा, ’13 अरब साल से अधिक के ब्रह्मांड के इतिहास में सबसे पुराना प्रलेखित प्रकाश – मुझे फिर से कहना है-13 अरब साल पहले. थाह पाना मुश्किल है.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |

FIRST PUBLISHED : July 12, 2022, 23:53 IST



Source link