कीव. अमेरिकी कांग्रेस के एक वरिष्ठ प्रतिनिधिमंडल ने कीव में युद्धग्रस्त यूक्रेन (War-torn Ukraine) के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की (Volodymyr Zelenskyy) से मुलाकात कर निरंतर समर्थन सुनिश्चित करने के प्रयास का वादा किया है.
5 महीनों से युद्ध को झेल रहे यूक्रेन में राष्ट्रपति से मिलने आर्म्ड सर्विस कमिटी के अध्यक्ष एडम स्मिथ आये थे. स्मिथ ने यूक्रेन को आर्थिक, सैन्य और मानवीय सहायता आगे भी जारी रखने का भरोसा दिया है.
स्मिथ के नेत्तृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने अपने बयान में कहा कि अमेरिका अपने सभी वैश्विक सहयोगियों के साथ मिलकर यूक्रेन के साथ खड़ा है. उन्होंने यूक्रेन की बहादुरी की सराहना करते हुए कहा कि आगे भी वह यूक्रेन के लोगों के लिए प्रभावी ढंग से सहयोग जारी रखने का प्रयास करेंगे.
4 आर्टिलरी रॉकेट सिस्टम देगा अमेरिका
यूक्रेन को अपनी सैन्य सहायता योजना के तहत अमेरिका 4 और हाई मोबिलिटी आर्टिलरी रॉकेट सिस्टम देने जा रहा है. अमेरिका यूक्रेन को कुल 12 आर्टिलरी रॉकेट सिस्टम पहले ही दे चुका है. अमेरिकी विदेश मंत्रालय के अनुसार अमेरिका ने यूक्रेन के लिए अभी तक 820 मिलियन डॉलर्स की सैन्य मदद घोषित की है.
ब्रिटेन देगा 1,600 से अधिक टैंक-विरोधी हथियार
अमेरिका के साथ ब्रिटेन भी यूक्रेन की बढ़ चढ़कर सहायता कर रहा है. रूस के साथ लड़ाई में यूक्रेन की सेना को मजबूत करने के लिए ब्रिटेन आर्टिलरी गन्स और 1,600 से अधिक टैंक-विरोधी हथियारों की नई खेप यूक्रेन को भेजने जा रहा है.
यूक्रेन को दी जाने वाली यह सैन्य मदद कार्यवाहक प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन द्वारा घोषित 1 बिलियन डॉलर से अधिक मिलिट्री ऐड का हिस्सा है.
यूक्रेन की सेना को प्रशिक्षण देने के साथ ही ब्रिटेन यूक्रेन को 7,000 टैंक-विरोधी हथियार, सैकड़ों मिसाइल और बख्तरबंद लड़ाकू वाहन पहले ही उपलब्ध करा चुका है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : July 25, 2022, 08:22 IST