अमेरिका में लॉस एंजिलिस के एक पार्क में गोलीबारी, 2 लोगों की मौत, 5 घायल


हाइलाइट्स

लॉस एंजिलिस में सान पैड्रो के पेक पार्क में अपराह्न तीन बजकर 50 मिनट पर गोलीबारी हुई.
गोलीबारी में दो लोगो की मौत और पांच घायल हुए हैं
LAPD सबूत जुटाने के लिए पार्क को खाली करा रही है.

लॉस एंजिलिस (अमेरिका). अमेरिका में लॉस एंजिलिस के एक पार्क में रविवार को हुई गोलीबारी में दो लोगों की मौत हो गयी जबकि कम से कम पांच अन्य लोग घायल हो गए. पुलिस के अधिकारियों ने इस घटना की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि जिस समय पार्क में गोलीबारी हुई, उस समय वहां कार शो चल रहा था. लॉस एंजिलिस के पुलिस विभाग (LAPD) ने बताया कि सान पैड्रो के पेक पार्क में अपराह्न तीन बजकर 50 मिनट पर गोलीबारी हुई. LAPD के मुताबिक गोलीबारी की इस घटना को किसी एक विशेष व्यक्ति ने अंजाम नहीं दिया था.

एलएपीडी(LAPD) के कैप्टन कैली मुनीज ने एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा कि इस घटना के शिकार लोगों की पहचान अब तक नहीं की जा सकी है. मुनीज ने कहा, ‘‘पेक पार्क में बेसबॉल डायमंड पर हुई गोलीबारी की घटना में कई लोगों के घायल होने की सूचना मिली. हम सबूतों को जुटाने और संभावित रूप से अतिरिक्त पीड़ितों के लिए पार्क को खाली करना जारी रख रहे हैं.’’ उन्होंने कहा, “हम यह नहीं जानते कि मौजूदा समय में वहां कितनी संख्या में गोलीबारी करने वाले मौजूद हैं.”

इससे पहले लॉस एंजिलिस दमकल विभाग ने कहा कि यह घटना कार शो में या उसके पास हुई और कम से कम तीन लोगों को गोलियां लगीं और उनमें से दो की हालत गंभीर है. दमकल विभाग के मुताबिक इस घटना में चार पुरुष और तीन महिलाओं समेत कुल सात लोग घायल हुए थे और उन्हें अस्पतालों में भर्ती कराया गया था. पुलिस के मुताबिक इस घटना के सिलसिले में अब तक किसी व्यक्ति को गिरफ्तार नहीं किया गया है.

Tags: Los Angeles, United States



Source link