हाइलाइट्स
राष्ट्रपति जो बाइडेन के BA.5 कोविड वेरिएंट से संक्रमित होने की आशंका
बाइडेन की हालत में हो रहा सुधार
पिछले वेरिएंट की तुलना में BA.5 में वैक्सीन के लिए चार गुना ज्यादा प्रतिरोधकता
वाशिंगटन. अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के कोरोनोवायरस के एक अत्यधिक संक्रामक सब वेरिएंट BA.5 से संक्रमित होने का संदेह है. जिसके कारण इस समय अमेरिका में कोरोना की एक नई लहर चल रही है. उनके चिकित्सक डॉ. केविन ओ कॉनर ने शनिवार को कहा कि राष्ट्रपति बाइडेन के कोरोना के नए सब वेरिएंट BA.5 से संक्रमित होने की आशंका है. एक नए शोध से पता चला है कि कोरोना के पिछले वेरिएंट की तुलना में BA.5 वेरिएंट में वैक्सीन के लिए चार गुना ज्यादा प्रतिरोधकता है. अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन का टीकाकरण हो चुका है और मार्च में उन्होंने दूसरी बूस्टर डोज भी ली थी.
न्यूज एजेंसी रायटर्स की एक खबर के मुताबिक बहरहाल राष्ट्रपति जो बाइडेन के कोविड-19 लक्षणों में सुधार हो रहा है और अब उनको केवल गले में खराश, नाक बहना, हल्की खांसी और शरीर में दर्द जैसे हल्के लक्षण है. उनके चिकित्सक डॉ. केविन ओ कॉनर ने शनिवार को एक बयान में ये बात कही. डॉक्टर कॉनर ने कहा कि बाइडेन के फेफड़े साफ हैं और उनका ऑक्सीजन लेवल कमरे की हवा में अच्छे स्तर पर है. 79 वर्षीय बाइडेन को गुरुवार को कोविड से संक्रमित पाया गया था. जो एंटीवायरल दवा राष्ट्रपति ले रहे हैं, उसका जिक्र करते हुए डॉक्टर कॉनर ने कहा कि राष्ट्रपति का इलाज अच्छी तरह से चल रहा है.
जो बाइडेन के कोरोना संक्रमित होने पर खुलकर बोलने से बच रहा है व्हाइट हाउस
ओ कॉनर ने कहा कि राष्ट्रपति जो बाइडेन को सांस की तकलीफ का अनुभव नहीं हो रहा है. BA.5 कोरोना का बहुत संक्रामक सब वेरिएंट है. गुरुवार को राष्ट्रपति बाइडन का एक वीडियो जारी किया गया था, जिसमें अमेरिकी जनता को आश्वस्त किया गया कि वह ठीक हो रहे हैं. बहरहाल व्हाइट हाउस ने यह नहीं बताया है कि बाइडेन को कोरोना वायरस का संक्रमण कहां हुआ. वह हाल ही में मध्य पूर्व की यात्रा से लौटे थे और उस यात्रा से पहले कई सार्वजनिक कार्यक्रमों में शामिल हुए थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: COVID 19, Joe Biden, Omicron
FIRST PUBLISHED : July 24, 2022, 05:43 IST