अपने फिगर के कारण मरीजों के निशाने पर आई नर्स, देखकर परिजन भी कसते हैं ताने


दुनिया में हर किसी को भगवान ने काफी सोच समझकर बनाया है. कोई मोटा है तो कोई पतला. कोई गोरा है तो कोई काला. लेकिन कुछ ऐसे लोग होते हैं जो अपने प्राकृतिक रंग-रूप से संतुष्ट नहीं होते. वो अपने चेहरे पर, या फिर बॉडी के ऊपर कई तरह के कारनामे करते हैं. इसमें कई तरह की सर्जरी शामिल है. इससे लोग भगवान द्वारा दिए गए शेप से छेड़छाड़ करते हैं. लेकिन आज हम जिस महिला की बात कर रहे हैं, उसका फिगर प्राकृतिक रूप से ऐसा है कि लगेगा उसने ऐसे लुक के लिए सर्जरी करवाई है.

टेक्सास, अमेरिका के एक यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट होने के बाद एरिका ने बतौर नर्स काम करना शुरू किया. लेकिन उसने अपनी एक अजीब सी समस्या लोगों के साथ शेयर की. वो नर्स द्वारा पहने जाने वाले यूनिफॉर्म की वजह से कई लोगों के निशाने पर आ गई. उसने बताया कि वो नॉर्मल स्क्रब सूट पहनती है. लेकिन मरीजों और उसके परिजनों को ऐसा लगता है कि वो अश्लील है. इसकी वजह है उसका फिगर.

नेचुरल है फिगर
एरिका ने बताया कि उसका फिगर नेचुरल है. वो आम तौर पर काम करते हुए ब्लू रंग के स्क्रब सूट पहनती है. इसमें वो टॉप को पैंट में टक कर लेती है. एरिका ने इस यूनिफॉर्म में कई वीडियोज बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किये हैं. लेकिन इस यूनिफॉर्म की वजह से उसे काफी ताने सुनने पड़ते हैं. लोग उसकी तस्वीरों पर कई तरह के भद्दे कमेंट्स भी करते हैं. जबकि एरिका का कहना है कि उसका फिगर नेचुरल ऐसा है. उसने इसके लिए कोई सर्जरी नहीं करवाई है.

nurse trolled for figure

मरीज और उनके परिजन परेशान
एरिका ने बताया कि वो जब अपने यूनिफॉर्म में मरीजों को देखने जाती है, तब लोग उसे तरह-तरह के ताने देते हैं. मरीज और उनके परिजन उसे काफी कुछ सुनाते हैं. यही नहीं, ऑनलाइन भी लोग उसे जानते हुए फिगर दिखाने के लिए काफी खरी-खोटी सुनाते हैं. एक शख्स ने कमेंट में लिखा कि उसे एक साइज बड़ी ड्रेस लेनी चाहिए. वहीं एक ने सुझाव दिया कि अपना टॉप पैंट के अंदर ना किया करे. एरिका के मुताबिक़, वो अपनी पढ़ाई के लिए दो जॉब्स के बीच स्ट्रगल कर रही है. ऐसे में लोगों के नेगेटिव कमेंट्स उसे काफी परेशान करते हैं.

Tags: Ajab Gajab, Khabre jara hatke, OMG, Weird news



Source link